
file pohoto
Chhattisgarh news: छत्तीसगढ़ शासन द्वारा प्रदेशभर की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए स्मार्टफोन वितरित किया जा रहा। महिलाओं के हाथों में जल्द ही सरकारी स्मार्टफोन होगा। बता दें कि महिला एवं बाल विकास विभाग के द्वारा शासन की योजनाओं को ऑनलाइन किया जा रहा है। इसके लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को पोषण ट्रैकर ऐप बनाकर दिया गया है। इसमें सारी जानकारी ऑनलाइन अपलोड की जानी है।
वही ऑनलाइन गतिविधि के वजह से आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के सामने स्मार्टफोन की बड़ी समस्या आ रही थी। इसे लेकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के द्वारा राज्य सरकार से स्मार्टफोन देने की मांग की जा रही थी जिसे राज्य सरकार के द्वारा पूरा करते हुए आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को निशुल्क स्मार्ट फोन दिया जा रहा है।
पोषण ट्रेकर ऐप के जरिए आंगनबाड़ी केंद्रों गतिविधि
बता दें कि शासन पोषण ट्रेकर ऐप के जरिए आंगनबाड़ी केंद्रों में गतिविधि हो रही। सभी गतिविधियों के डाटा को ऑनलाइन दर्ज भी किया जा रहा है। इसके लिए स्मार्टफोन की जरूरत हैं। वहीं कुछ जिलों में मोबाइल फोन पहुंचने की जानकारी भी मिली है। लेकिन हमारे अभी फोन नहीं पहुंचा है।
अनिता अग्रवाल, डीपीओ, महिला एवं बाल विकास विभाग जांजगीर-चांपा
Published on:
08 May 2023 01:16 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
