6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आत्मानंद स्कूलों को हाईटेक बनाने सरकार ने बनाया ये प्लान, खर्च के लिए वर्ल्ड बैंक से मांगेंगे 3 हजार करोड़

प्रदेश में संचालित आत्मानंद स्कूलों (Atmanand School) का कायाकल्प करने में कितनी राशि खर्च होगी? इसका आकलन करने के लिए सामान्य प्रशासन विभाग ने समग्र शिक्षा विभाग के अधिकारियों को पत्र लिखकर प्रपोजल बनाने का निर्देश दिया था।

2 min read
Google source verification
aatma_nand_school.jpg

प्रदेश में संचालित आत्मानंद स्कूल

आत्मानंद स्कूलों की कायाकल्प करने के लिए राज्य सरकार वर्ल्ड बैंक से 3 हजार करोड़ रूपए लेने की तैयारी कर रही है। प्रदेश में संचालित आत्मानंद स्कूलों (Atmanand School) का कायाकल्प करने में कितनी राशि खर्च होगी? इसका आकलन करने के लिए सामान्य प्रशासन विभाग ने समग्र शिक्षा विभाग के अधिकारियों को पत्र लिखकर प्रपोजल बनाने का निर्देश दिया था।

यह भी पढ़ें: जूता-कपड़ा की दुकान में एलोपैथिक दवा की बिक्री, लोगों का किया जा रहा था इलाज, खुलासे से मचा हड़कंप

विभागीय अधिकारियों ने प्रपोजल तैयार कर लिया है। समग्र शिक्षा ने सामान्य प्रशासन विभाग को अपने आकलन की रिपोर्ट दे दी है। समग्र शिक्षा, सामान्य प्रशासन विभाग के अधिकारी वर्ल्ड बैंक के प्रतिनिधियों से चर्चा करके फंड जारी करवाने का प्रयास कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: ग्रामीणों में दहशत का माहौल, ठंड में हाथियों के डर से छत पर तंबू लगाकर रहने को मजबूर हुए लोग

आने वाले दिनों में खुलेंगे नए आत्मानंद स्कूल

प्रदेश में वर्तमान में 279 आत्मानंद स्कूल संचालित हैं। इन स्कूलों को अच्छा रिस्पांस मिलने के बाद शासन के निर्देश पर विभागीय अधिकारी आने वाले सत्रों में 121 और नए स्कूल खोलने की तैयारी कर रहे हैं। इन स्कूलों का जीर्णो ंद्धार किया जा सके और सर्व सुविधायुक्त बनाया जा सके, इसलिए वर्ल्ड बैंक से पैसा लेने का प्रयास किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: बस्तर के बांस की सब्जी खाकर उंगलियां चाटते रह जाएंगे आप, कई बीमारियों को खत्म करने में है सहायक

ग्रामीण इलाकों में बढ़ेंगे संख्या

स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने बताया कि वर्तमान में शहर के अलावा उससे जुड़े इलाकों में आत्मानंद अंग्रेजी मीडियम स्कूलों का संचालन हो रहा है। आने वाले दिनों में हर वर्ग के बच्चों को इन स्कूलों का लाभ मिले, इसलिए राज्य सरकार ग्रामीण और छोटे जिलों से आए प्रपोजल के आधार पर आत्मानंद अंग्रेजी और हिंदी मीडियम स्कूलों की संख्या बढ़ाने की तैयारी कर रही है। हर जिलों के कलेक्टरों से इसके लिए प्रपोजल स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने मांगा है।

यह भी पढ़ें: नक्सल प्रभावित इलाके में मिली दवाओं की सैकड़ों बोतल और गोलियां

आत्मानंद स्कूलों में व्याख्याता-शिक्षकों की नियुक्ति

राज्य सरकार ने स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल में व्याख्याता-शिक्षको को पदस्थ किया है। स्कूल शिक्षा विभाग के अवर सचिव ने 63 व्याख्याता-शिक्षकों को प्रतिनियुक्ति पर प्रदेश के अलग-अलग आत्मानंद स्कूलों में पदस्थ किया है। जिन शिक्षकों का ट्रांसफर किया गया है, वे कोंडागांव, धमतरी, दंतेवाड़ा, बालोद, सक्ति में अपनी सेवाएं देंगे।

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के इस जिले में गहराया पेट्रोल-डीजल का संकट, कई पंपों में आपूर्ति न होने से बढ़ी परेशानी

इस तरह अपडेट किए जाएंगे स्कूल

आत्मानंद स्कूलों में सभी तरह की सुविधा छात्रों को मिले, इसलिए विभागीय अधिकारी स्कूल में लैब, लाइब्रेरी, ग्राउंड, ऑडिटोरियम बनाएंगे। छात्रों को हाईटेक शिक्षा मिले, इसलिए स्कूलों में स्मार्ट बोर्ड लगाया जाएगा और स्कूलों को सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी से लैस किया जाएगा। इन स्कूलों से शिक्षकों की कमी को दूर करने के लिए संविदा में शिक्षकों को रखा जाएगा, ताकि हर स्तर पर प्रदेश के सरकारी अंग्रेजी मीडियम स्कूल के छात्र निजी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों को टक्कर दे सके।

यह भी पढ़ें: तेज रफ़्तार वाहन के चपेट में आने से महिला कर्मचारी की हुई मौत, टक्कर मारने वाली गाड़ी की नहीं हो सकी पहचान

समग्र शिक्षा के सहायक संचालक, डॉ. एम. सुधीश ने कहा कि सामान्य प्रशासन विभाग से पत्र मिलने के बाद 400 आत्मानंद स्कूलों की कायाकल्प करने का प्रपोजल तैयार किया गया है। इन स्कूलों की कायाकल्प में लगभग 3 हजार करोड़ रूपए लगेगा। सामान्य प्रशासन विभाग को इसकी जानकारी दी है। वर्ल्ड बैंक के प्रतिनिधियों से चर्चाओं का दौर जारी है।


बड़ी खबरें

View All

रायपुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग