
घर बैठे पैकिंग कर कमाएं 95 हजार रुपए महीना..!
रायपुर। हिमालया आयुर्वेदिक ब्रांडेड कंपनी की दवा घर में बैठकर पैकिंग कराने के नाम पर ठगी का खेल चल रहा है। सोशल मीडिया के माध्यम से विज्ञापन देकर ठगों द्वारा दवा पैकिंग करने का 60 हजार से 95 हजार रुपए का वेतन देने का झांसा दिया जा रहा है। सोशल मीडया में विज्ञापन प्रकाशित किया जा रहा है। इसके अलावा यूट्युब में विज्ञापन जारी किया जा रहा है। पत्रिका रिपोर्टर ने जब इसकी पड़ताल की तो ठगी के बड़े गिरोह का सच सामने आया। विज्ञापन में जारी अलग-अलग मोबाइल नंबरों पर महिलाओं के द्वारा हाउस वाइफ और बेरोजगार लडक़े-लड़कियों को घर बैठे कमाई कराने का झांसा दिया जा रहा है।
आधारकार्ड का फोटो और पासपोर्ट साइज फोटो व्हाट्सऐप में, फिर ट्रेनिंग
जारी विज्ञापन में करके बेरोजगारों को झांसा दिया जाता है कि आधारकार्ड का दोनों तरफ का फोटो और एक पासपोर्ट साइज के फोटो के साथ 2150 रुपए गूगल पे या फोन पे पर रजिस्ट्रेशन के नाम देने को कहा जाता है। सोशल मीडिया में जारी एक मोबाइल नंबर 8811805949 पर पत्रिका ने बात की झांसे का असली खेल सामने आया।
रिपोर्टर- हैलो... सर मैंने आपका विज्ञापन देखा, मुझे काम करना है।
कॉलर- हां काम मिल जाएगा।
रिपोर्ट- कैसे मेरी ज्वाइनिंग होगी।
कॉलर- आपको सबसे पहले 2150 रुपए पंजीयन शुल्क जमा करना होगा। आपको फोटो और आधारकार्ड व्हॉट्सऐप पर देना होगा।
रिपोर्टर- इसके बाद क्या प्रक्रिया होगी।
कॉलर- रजिस्ट्रेशन के बाद आपको लाइसेंस ड्रग विभाग से मिलेगा। जो हम बनवा कर देंगे।
रिपोर्ट- इसके लिए भी फीस देना होगा क्या।
कॉलर- हां, इसके लिए अलग से 5000 देना पड़ेगा।
रिपोर्टर- कितने दिन में काम शुरू हो जाएगा।
कॉलर- पूरी प्रक्रिया और विभाग से लाइसेंस मिलने में दो सप्ताह का समय लगता।
रिपोर्टर- इसके बाद कब काम शुरु होगा।
कॉलर- हमारी कंपनी की गाड़ी गोलियां और डिब्बियां लेकर हर रविवार आपके घर पहुंचाएगी।
रिपोर्टर- कितना पैसा मिलेगा।
कॉलर- 100 डिब्बा भरने में 10 रुपए दिया जाता है। लोग एक दिन में 400 डिब्बियां भरते हैं।
रिपोर्टर - हर माह पैसा एक साथ दिया जाता है। आपके शहर में लोग 40 से 50 हजार रुपए कमा लेते हैं।
सोशल मीडिया में इस तरह के विज्ञापन जारी किए जा रहे हैं। यह पूरी तरह से गलत है। संघ की ओर से हिमालया कंपनी के डीलर से भी इसकी जानकारी ली गई है। लोगों को सावधान रहने की जरूरत है।
अश्वनी विग, दवा व्यापारी, रायपुर
Updated on:
30 Mar 2022 12:51 pm
Published on:
30 Mar 2022 12:50 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
