
गुरु माता के प्रवचन के साथ कबीर सत्संग समारोह का समापन,गुरु माता के प्रवचन के साथ कबीर सत्संग समारोह का समापन
Raipur Latest News: रायपुर . राजधानी के गोंदवारा में दो दिवसीय सद्गुरु कबीर सत्संग समारोह का शनिवार को समापन हुआ। समापन से पहले गुरु माता सुलक्षणा देवी का स्वागत और प्रवचन हुआ।
Raipur Latest News: वे कबीर कुटी के लिए अपनी जमीन दान में देने वाले झन्ना मानिकपुरी के निवास में भी पहुंचीं। कबीर कुटी में गुरु माता ने बरसाईत पूर्णिमा के महत्व को बताया। उन्होंने कहा कि सद्गुरु कबीर साहेब की वाणी में प्रेम का पाठ है। सत्संग समारोह में संसदीय सचिव विकास उपाध्याय, पंकज शर्मा केन्दीय सहकारी बैंक के अध्यक्ष, नंदलाल देवांगन महापौर बिरगांव, हनुमत साहू सदस्य अन्य पिछडा वर्ग आदि मौजूद रहे।
Raipur Latest News: पूर्व विधायक नंदे साहू, अमित साहू , मानिकपुरी समाज के युवा अध्यक्ष हर्मेश दास आदि शामिल हुए। कार्यक्रम में सदगुरु कबीर प्रगट उत्सव समिति एवं नवयुवक मंडल, आमीन माता महिला मंडल के डॉ. केआर साहू, संतोष वर्मा, प्रीतम मानिकपुरी, छोटू साहू, सुमेरी साहू, सचिदानंद, छन्नू साहू, डेरहा साहू, गोपाल निषाद, महावीर साहू, संतोष साहू आदि का योगदान रहा।
Published on:
11 Jun 2023 11:41 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
