
,
कोरबा. जिले के पटवरियों के मनमानी के चलते स्कूलों के छात्र-छात्राओं का जाति, निवास प्रमाण पत्र (Caste Certificate Residence Certificate) नहीं बन पा रहा है. इसके चलते विद्यार्थियों और पालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. राज्य शासन ने स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के लिए जाति, निवास प्रमाण पत्र (Caste Certificate Residence Certificate) बनवाने के लिए स्कूल में शिविर (Caste Certificate Residence Certificate camp) लगाने के निर्देश दिए थे. कोरबा जिले के मदनपुर उ मा शाला मदनपुर में जाति निवास को लेकर शिविर आयोजित भी किया गया. पर दिक्कत यह थी कि इस शिविर में हल्का पटवारी अभी तक नहीं पहुंचे है. इस शिविर में सिर्फ एक ही पटवारी अभी मौजूद है साथ ही बाकि के शिक्षक गण कुर्सी पर बैठे है. इस लेट लतीफी के चक्कर में पालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. लोगों ने इस बात को लेकर अपनी नाराजगी भी जाहिर की. अभी क्योकि खेती बाड़ी का समय है सभी पालक अपना काम छोड़ कर जाती प्रमाण पत्र बनवाने बहुत देर से इंतजार कर रहे है.
जाति प्रमाण पत्र बनाने के लिए एसटी, एससी वर्ग के स्कूली बच्चों को मिसल अभिलेख (sample record ) और पटवारी से प्रतिवेदन प्रमाण पत्र (reporting certificate)बनवाना होता है. मिसल अभिलेख सिर्फ कलेक्टोरेट रिकार्ड रूम (Collectorate Record Room ) से दिया जाता है. इसलिए जाति प्रमाण पत्र भले ही आनलाइन बनाया जा रहा हो, लेकिन मिसल अभिलेख के लिए विद्यार्थियों और उनके पालकों को कलेक्टोरेट कार्यालय आना पड़ रहा है. कई बार अभिलेख एक दिन में मिल जाता है लेकिन कई बार उन्हें एक से अधिक बार कलेक्टोरेट के लिए चक्कर काटना पड़ता है.
Updated on:
15 Dec 2022 01:52 pm
Published on:
15 Dec 2022 01:51 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
