
,,
रायपुर। Head constable urinates in Temple : राजधानी में खाकी वर्दी दागदार हो गई। वहीं इस बार तो हेड कॉन्स्टेबल ने मर्यादा को तार-तार कर दिया है। शराब के नशे में धुत्त होकर प्रधान आरक्षक ने ऐसी हरकत की। जिसका वीडियो देख लोगों का पारा आसमान पर चढ़ जाएगा। दरअसल प्रधान आरक्षक ने मंदिर में खड़े होकर पेशाब कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद इस कुकृत्य के बारे में खुलासा हुआ।
यह भी पढ़ें : CG Education : खुशखबरी....दो सब्जेक्ट में फेल हैं, तो फिर से दे सकेंगे एग्जाम, 72 हजार से ज्यादा छात्रों को मिलेगा पास होने का मौका
Head constable urinates in Temple : बता दें कि घटना का वीडियो सामने आने के बाद एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने तुरंत एक्शन लिया और प्रधान आरक्षक कुलभूषण सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। जानकारी के अनुसार, प्रधान आरक्षक सरस्वती नगर थाना में पदस्थ था। फिलहाल मानवता के नाते अशोभनीय वीडियो हम इसे नहीं दिखा सकते।
भड़का आक्रोश
बता दें कि प्रधान आरक्षक के मंदिर के मुख्य के गेट के सामने खड़े होकर पेशाब करने का वीडियो तेजी से वायरल रहा है। जिसके बाद लोगों का गुस्सा बढ़ गया है। फिलहाल अभी तक किसी भी समाजिक दलों का बयान सामने नहीं आया है, लेकिन संभावना जताई जा रही है कि यह मुद्दा लंबा चलने वाला है।
Updated on:
04 Sept 2023 02:51 pm
Published on:
04 Sept 2023 02:48 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
