29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Health Alert: साइलेंट अटैक या हार्ट अटैक, खेलने के बाद दम तोड़ रहे युवा

छत्तीसगढ़ के रायपुर ( Raipur, Chhattisgarh) में बैडमिंटन (badminton) खेलने के बाद संदिग्ध हालात में 35 साल के एक युवक की मौत हो गई। जबकि मध्यप्रदेश के गुना में टेबल टेनिस (table tennis ) खेलकर लौट रहा छात्र गश खा कर गिरा और दम तोड़ दिया। ये मामले साइलेंट अटैक या हार्ट अटैक ( silent attack or heart attack ) के हैं, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चलेगा।

2 min read
Google source verification
Cakes and Biscuits Linked to Increased Heart Attack Risk

Cakes and Biscuits Linked to Increased Heart Attack Risk

चिंताजनक खबरें सामने आईं

देश के दो राज्यों छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश से चिंताजनक खबरें सामने आई हैं। एक तरह से खेलने के बाद युवा दम तोड़ रहे हैं। मध्य प्रदेश के गुना में छात्र की जान चली गई। वह टेबल टेनिस खेलकर लौटा और औंधे मुंह गिर पड़ा तथा सांस थम गई। बीना निवासी शोभित जैन (20) जेपी यूनिवर्सिटी में कम्प्यूटर साइंस विभाग का छात्र था।

अचानक बेचैनी महसूस हुई और गिर पड़ा

रायपुर के मामले में पुलिस ने हार्ट अटैक से मौत की आशंका जताई है। घटना सप्रे शाला परिसर स्थित बैडमिंटन एकेडमी में हुई। युवक बैडमिंटन खेलने के बाद कोर्ट के पास ही बैठा। अचानक उसे बेचैनी हुई और वह औंधे मुंह गिर गया। थोड़ी देर बाद उसकी सांस थम गई। पुलिस के मुताबिक अमलीडीह के खुशी इंक्लेव में रहने वाला हिमांशु श्रीवास्तव (35) शुक्रवार की सुबह करीब 6 बजे बैडमिंटन खेलने सप्रे शाला पहुंचा।

खेलने के बाद आराम करने बैठा

कोर्ट में कुछ देर बैडमिंटन खेलने के बाद वह आराम करने किनारे में बैठा। अचानक उन्हें बेचैनी महसूस हुई और वह गिर पड़ा। आसपास मौजूद खिलाडिय़ों को कुछ समझ नहीं आया। बेसुध हिमांशु को अंबेडकर अस्पताल ले गए। वहां डॉक्टरों ने उन्हें ब्रॉड डेड घोषित कर दिया। मृतक मूलत: भिलाई का रहने वाला था। अपने परिवार के साथ अमलीडीह में रहता था। शंकर नगर की प्राइवेट कंपनी में काम करता था। कोतवाली पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया है। मृतक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट अब तक नहीं आई है।

कम उम्र में मौत के आ रहे मामले

मामले में पुलिस ने हार्ट अटैक की वजह से मौत की आशंका जताई है। हालांकि पीएम रिपोर्ट के बाद ही मौत के असली कारणों का पता चल सकेगा। इससे पहले भी कम उम्र में मौत के कई मामले सामने आ चुके हैं। नवा रायपुर में मैराथन में दौड़ते हुए एक सब इंजीनियर की मौत हो गई थी। इसी तरह खमतराई के एक जिम में ट्रेडमिल में दौड़ते एक नाबालिग की जान चली गई थी। इसी तरह जगदलपुर में कपिल ठाकुर नाम के 29 वर्ष के युवक की अस्पताल में बैठे-बैठे मृत्यु हो गई। कोरबा के विक्रम कुमार की प्रयागराज में कुंभ के दौरान घूमते हुए मौत गई।


बड़ी खबरें

View All

रायपुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग