Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Heat Wave Alert: होली पर लू की चेतावनी, मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए जारी किया अलर्ट

Heat Wave Alert: छत्तीसगढ़ में रिकॉर्डतोड़ गर्मी पड़ रही है। इस बीच मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के लिए कई जिलों में लू चलने की चेतावनी जारी की है। ऐसे में घर से बाहर नहीं निकलने की सलाह दी है..

2 min read
Google source verification
Holi Heat Wave Alert

Heat Wave Alert: मार्च के महीने में ही ताबड़तोड़ गर्मी पड़नी शुरू हो गई है। होली के दिन यानी 14 मार्च को लू की चेतावनी जारी हुई है। इसे लेकर मौसम विभाग ने कई जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। जिसमें लोगों को घर से बाहर नहीं निकलने की सलाह दी है।

Heat Wave Alert: रात में ठंड हुआ कम

आईएमडी की ओर से जारी अलर्ट के अनुसार रायपुर समेत कई जिलों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार जाने की संभावना है। ऐसे में प्रदेश में गर्म हवाओं के चलते लू चलने का अलर्ट जारी हुआ है। बता दें कि बीते तीन दिनों से प्रदेश के तापमान में बढ़ोतरी देखी जा रही है। इसके चलते रात में भी पारा ठंड का असर कम हुआ है।

यह भी पढ़ें: Heat Wave Alert: छत्तीसगढ़ में आज से हीट वेव का अलर्ट, इन जिलों का बढ़ेगा पारा…IMD ने जारी किया Update

रायपुर में आज से ​ही लू जैसे हालात

भीषण गर्मी का कहर रायपुर में आज से ही दिख रहा है। बुधवार को पारा 38 डिग्री के पार पहुुंच गया। वहीं आज भी पारा 40 के करीब पहुंच गया है। शहर में 1 बजते ही गर्मी हवाओं ने लोगों को परेशान किया। इधर घरों में गर्मी से राहत पाने के लिए कूलर निकल गए। वहीं अगले दो दिनों के लिए जारी चेतावनी से लोगों की परेशानी बढ़ गई है।

इन शहरों के लिए चेतावनी

लालपुर मौसम विज्ञान केंद्र ने रायपुर, बलौदाबाजार, दुर्ग, खैरागढ़ छुईखदान गंडई, जांजगीर चांपा, कोरबा, महासमुुंद, मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी, रायगढ़, राजनांदगांव, सक्ति, सारंगढ़ बिलाईगढ़ में लू की चेतावनी जारी हुई है। इन शहरों के लिए येलो अलर्ट जारी हुआ है।

हीट से बचने के लिए करें ये उपाय

मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ के लोगों को भीषण गर्मी के दौरान दोपहर 12 बजे से अपराह्न तीन बजे के बीच घर से बाहर जाने से बचने की अपील की है। इमरजेंसी होने पर सतर्कता के साथ घर से बाहर निकलें। गर्मी के असर से बचने के लिए पानी पीते रहें।