रायपुर. दिन की उमस और बादलों की लुकाछिपी के बाद आखिर देर शाम मूसलाधार बारिश से लोगों को काफी राहत मिली। मौसम में ठंडक घुल गई। हालांकि कुछ इलाकों में बिजली गुल होने से लोगों को परेशानी का सामना भी करना पड़ा। वहीं दूसरी ओर सड़कों पर जगह-जगह पानी भर गया। जिसके यातायात अवरूद्ध हो गया। दूसरी ओर मौसम विभाग ने दक्षिण छत्तीसगढ़ में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।