21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सिर्फ 40 मिनट की बारिश ने घरों का किया ये हाल, सडक़ें व बस्तियां हुई लबालब

कुछ दिन से राजधानी में मानसून ने दोबारा दस्तक दे दी है, पर बारिश से लोगों को परेशानीयों का सामना भी करना पड़ रहा है

3 min read
Google source verification
water in house

सिर्फ 40 मिनट की बारिश ने घरों का किया ये हाल, सडक़ें व बस्तियां हुई लबालब

रायपुर.एक माह से मानसून का इंतजार कर रहे लोगों को बारिश के बाद से जहां गर्मी और उमस से राहत मिली है, वहीं नगर निगम की बदइंतजामी की पोल भी खुल गई। महज ४० मिनट की बारिश में शहर के दर्जनभर से अधिक इलाकों में घरों के अंदर घुटनों तक पानी भर गया। नाले उफनकर सडक़ पर बहने लगा। यही नहीं, बिगड़ी व्यवस्था को बनाने के लिए नगर निगम का अमला भी नहीं निकला।

नालों की बारिश पूर्व सफाई को लेकर खानापूर्ति होने के कारण सडक़ें लबालब हो गईं। सडक़ों पर पानी भर जाने के कारण कुछ देर के लिए वाहनों का आवागमन रूक गया। शहर की निचली बस्तियों में पानी भर जाने से घरों का समान बचाने के लिए मशक्कत करनी पड़ी। कई लोगों ने आपदा प्रबंधन के हेल्पलाइन नंबर पर भी कॉल करके पानी भरने की जानकारी दी, लेकिन राहत के लिए कोई नहीं पहुंचा।

पंडरी के गुरुगोविंद सिंह वार्ड में बीते साल की बारिश से भी निगम ने सबक नहीं लिया। यहां बीमार वृद्ध महिला का घर पानी से लबालब हो गया। यह पानी नाली के ओवरफ्लो होने के कारण रसोई घर तक पहुंच गया। जय स्तंभ चौक पर तालाब बनी सडक़ जय स्तंभ चौंक का नाले के मेन जाम होने के कारण सडक़ पर घुटने तक पानी भर गया। जबकि १० दिन पहले निगम के अमले ने सफाई की थी।

शांतिनगर में तो एक घर में वृद्ध बीमार महिला को संभलने तक का मौका नहीं मिला। अचानक बारिश के बाद वह अपने घर में पानी से घिर गई और बिस्तर पर ही लेटी रही। उनके घर में भी घुटनों तक पानी देर रात तक भरा रहा।

प्रदेश के बस्तर, बिलासपुर और दुर्ग संभाग के जिलों में अधिकांश स्थानों पर शेष संभागों के जिलों में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा हुई तथा बस्तर संभाग में एक-दो स्थानों पर भारी वर्षा हुई है। उड़ीसा और समीपवर्ती क्षेत्र पर 7.6 किमी ऊंचाई तक एक चक्रवाती घेरा बना है,जो ऊंचाई के साथ दक्षिण पश्चिम की ओर झुका हुआ है। जिससे प्रदेश के दक्षिणी भाग में अधिकांश स्थानों पर तथा उत्तरी भाग में अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा या गरज चमक के साथ बौछारे पडऩे की अति संभावना है। प्रदेश के दक्षिणी भाग में कुछ स्थानों पर तथा उत्तरी भाग में एक-दो स्थानों पर भारी वर्षा होने की अति संभावना है। आगामी 2 दिनों के बाद प्रदेश में अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा या गरज चमक के साथ बौछारे पडऩे की संभावना है।

जलविहार कॉलोनी की सडक़ तीन घंटे तक बंद हो गई। इसके अलावा घरों में पानी-पानी होने से लोग फंसे रहे। यह हाल बीते वर्षों में भी रहा है। लेकिन कोई सुधार नहीं किया गया।

शिवानंद नगर में एक माह पहले मुख्य नाले की सफाई जेसीबी से की गई थी, लेकिन कचरा रोड में ही ढेर लगाने से फिर नाले में गिर गया। इसलिए बारिश का पानी नाले से बह कर सेक्टर-३ की कॉलोनी में भर गया।

श्याम नगर में पानी की टंकी में घुसा नाली का पानी

तेलीबांधा तालाब के पीछे श्याम नगर में लोगों को बारिश के बाद लोगों को घर में रहने का ठिकाना नहीं मिला। घरों में नगर निगम के पानी को स्टॉक करने के लिए बनाई गई टंकियों में नाली का पानी घुस गया जिससे लोगों में संक्रामक बीमारियों का खतरा बढ़ गया।

नहरपुर 3


बड़ी खबरें

View All

रायपुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग