6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महतारी वंदन योजना को लेकर मन है सवाल व समस्या तो पूछिए, जारी हुआ हेल्पलाइन नंबर

Mahtari Vandan Yojana:ऐसे में सरकार ने अब राहत देते हुए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। इस नंबर पर कॉल कर लोग आसानी से समस्या से छुटकारा पा सकते है।

less than 1 minute read
Google source verification
mahtari_vandan_yojana.jpg

CG govt scheme: महतारी वंदन योजना का फॉर्म अभी जमा लिया जा रहा है। इस बीच हितग्राहियों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैै। ऐसे में सरकार ने अब राहत देते हुए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। इस नंबर पर कॉल कर लोग आसानी से समस्या से छुटकारा पा सकते है।

यह भी पढ़ें: सुविधाओं से दूर कृषि प्रधान जिला, किसानों को मौसम की जानकारी के लिए दूसरे जिले पर रहना पड़ता है निर्भर

महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा महतारी वंदन योजना से संबंधित जानकारी और समस्या के समाधान के लिए राज्य स्तरीय कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है, जिसका हेल्पलाइन नंबर 18002334448 है। इस टोल फ्री नंबर पर सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक संपर्क किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें: Annual Exam 2024: होली के कारण टाली गई इस विषय की परीक्षा की तारीख, जारी हुआ नया टाइम-टेबल, देखें अभी

राज्य स्तर पर महिला एवं बाल विकास विभाग को योजना के क्रियान्वयन के लिए नोडल विभाग बनाया गया है। विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार महतारी वंदन योजना के तहत राज्य शासन द्वारा ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों माध्यमों से आवेदन स्वीकार किए जा रहे हैं। आवेदन के लिए ऑनलाइन पोर्टल https://www.mahtarivandan.cgstate.gov.in और मोबाइल एप्प बनाया गया है।

ग्राम पंचायत, आंगनबाड़ी केंद्र, परियोजना कार्यालय व नगरीय निकायों में वार्ड स्तर पर शिविरों का आयोजन कर महिलाओं से आवेदन लिया जा रहा है। हितग्राहियों के लिए महतारी वंदन योजना के ऑनलाइन पोर्टल पर आवेदन पत्र की स्थिति ज्ञात करने की सुविधा भी प्रदान की गई है। इसकी सहायता से हितग्राही अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या आधार नंबर दर्ज कर अपने आवेदन पर की गई कार्यवाही के संबंध में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।