
बहुजन समाजवादी पार्टी ने बदला प्रदेश अध्यक्ष, जगदलपुर के हेमंत पोयाम होंगे नए अध्यक्ष
रायपुर/बिलासपुर. विधानसभा चुनावों मेंं उम्मीदों के मुताबिक सफलता नहीं मिलने के बाद बहुजन समाज पार्टी ने प्रदेश अध्यक्ष बदल दिया है। बसपा प्रमुख मायावती की अध्यक्षता में दिल्ली में हुई बैठक में हार की समीक्षा हुई। आंकड़ों के आधार पर बसपा के रणनीतिकारों ने माना कि पार्टी अभी तक आदिवासी समाज का विश्वास नहीं जीत पाई है।
इसकी वजह से उन क्षेत्रों में बसपा प्रत्याशी को अपेक्षा के मुताबिक वोट नहीं मिले। उसके बाद आदिवासी अध्यक्ष की बात उठी। स्थानीय नेताओं और प्रदेश प्रभारियों के फीडबैक से बसपा अध्यक्ष मायावती ने ओपी वाचपेयी की जगह जगदलपुर के हेमंत पोयाम को छत्तीसगढ़ इकाई का अध्यक्ष बना दिया।
जैजैपुर विधायक केशव चंद्रा को उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं पामगढ़ विधायक इंदू बंजारे को भी प्रदेश कार्यकारिणी में जगह मिली है। पूर्व विधायक दाउराम रत्नाकर को प्रदेश प्रभारी बनाया गया है। सभी नेताओं को लोकसभा चुनाव की तैयारियों में लग जाने को कहा गया है। इसके लिए संगठन को नए सिरे से एक्टिव करने की पूरी कार्ययोजना भी नेताओं को सौंप दी गई है।
जकांछ के साथ जल्द होगा सीटों का बंटवारा
बसपा गठबंधन की पूर्व निर्धारित शर्तों के मुताबिक लोकसभा चुनाव भी अजीत जोगी की जकांछ के साथ मिलकर लड़ेगी। इसके लिए जल्दी ही दोनों दलों के बीच बैठक कर सीटों का बंटवारा कर लिया जाएगा। बसपा के प्रदेश प्रभारी एमएल भारती ने बताया, लोकसभा चुनाव में भी गठबंधन काम करेगा।
सेपरेट बॉक्स
जांजगीर सीट से रत्नाकर लड़ेंगे चुनाव
बैठक में मायावती ने लोकसभा की एक सीट से अपना उम्मीदवार भी घोषित कर दिया। निवृत्तमान प्रदेश अध्यक्ष ओपी वाचपेयी ने बताया, पूर्व विधायक दाउराम रत्नाकर जांजगीर लोकसभा सीट से बसपा के उम्मीदवार होंगे। सीटों के बंटवारे के बाद शेष प्रत्याशियों की घोषणा भी जल्दी कर दी जाएगी।
Published on:
14 Dec 2018 09:55 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
