
पानी के साथ निकल रहा झाग, विधायक से लेकर जोन कमिश्नर कर चुके हैं निरीक्षण लेकिन नहीं हुआ निराकरण
रायपुर. छत्तीसगढ़ की राजधानी के गुढि़यारी इलाके के विकास नगर में पिछले तीन माह से बोरवेल सेपानी के साथ साबुन वाला झाग निकल रहा है। 50 से 60 परिवारों के घरों में यही स्थिति है। विकास नगर में नगर निगम ने सीमेंट कांक्रीट की सडक़ें तो बना दी है, लेकिन आज तक पीने के पानी के लिए पाइप लाइन नहीं बिछाई गई है। लोगों ने पानी की व्यवस्था के लिए अपने-अपने घरों में घरों में बोरवेल खुदवा रखे हैं।
बोरवेल से कुछ साल तक तो पानी साफ आ रहा था। लेकिन पिछले तीन महीने से उक्त स्थिति निर्मित होने से अब लोगों को पानी की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। बोरवेल के पानी के साथ साबुन वाला झाग निकलने की शिकायत क्षेत्र के लोगों ने निगम प्रशासन के साथ क्षेत्र के वर्तमान विधायक विकास उपाध्याय से भी कर चुके हैं, लेकिन अभी तक निगम ने पीने के पानी के लिए आज तक पाइप लाइन बिछाने की जरूरत तक नहीं समझी। अब तो लोगों को पीने और घरेलू कार्य के लिए आधा किलोमीटर दूर से पानी लाना पड़ रहा है।
क्षेत्र के लोगों ने बताया कि घरों के पानी के निकासी के लिए बनाई गई नाली की निकासी भी आगे से बंद हो गई है, क्योंकि आगे खाली प्लॉट के भू-स्वामी ने अपनी जमीन पर प्लाटिंग करने के लिए बाउंड्रीवाल तान दी है। इससे नाली का पानी खाली प्लॉट के पास जमा हो रहा है। इससे पानी जमीन के अंदर ही रिस रहा है। लोगों का कहना है कि नाली का पानी जमीन के अंदर जब से जा रहा है, तभी से बोरवेल से पानी के साथ झाग आ रहा है।
रजत बंसल, आयुक्त, नगर निगम रायपुर
Published on:
02 Feb 2019 05:21 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
