12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

रायपुर

आप ने कहा, हम उनकी तरह जुमले नहीं बनाते हैं, हम जो कर सकते हैं उसका वादा करते हैं

आप ने कहा, हम उनकी तरह जुमले नहीं बनाते हैं, हम जो कर सकते हैं उसका वादा करते हैं

Google source verification

रायपुर। रविवार को आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी और प्रदेश सह प्रभारी और पंजाब से विधायक गैरी वडिंग ने रायपुर स्थित आप प्रदेश कार्यालय में प्रेस कांन्फ्रेंस आयोजित कर गारंटी कार्ड की महत्ता पर प्रकाश डाला। कोमल हुपेंडी ने कहा कि हमने बिजली फ्री करने की बात कही। शिक्षा, स्वास्थ्य और युवाओं को रोजगार देने की गारंटी दी है। आप की सरकार बनते ही हम सारे वादे पूरा करेंगे। हम छत्तीसगढ़ में हर महीने 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली देंगे। छत्तीसगढ़ में 24 घंटे बिजली मिलेगी। उन्होंने आगे कहा कि भारत को आजादी मिले 76 साल हो गए हैं, लेकिन मैंने आप के अलावा एक भी ऐसी पार्टी नहीं देखी, जो कहती हो कि वह स्कूल और अस्पताल बनाएगी।
वहीं, प्रदेश सह प्रभारी और पंजाब से विधायक गैरी वडिंग ने प्रेस वार्ता में बताया कि हमारा गारंटी कार्ड अक्षरश: पूरा होता है। इसके उदाहरण के लिए आप दिल्ली और पंजाब को देख सकते हैं। साथ ही उन्होंने कहा, हम उनकी तरह जुमले नहीं बनाते हैं, हम जो कर सकते हैं उसका वादा करते हैं।
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 में आम आदमी पार्टी सभी 90 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। जिसे लेकर पार्टी की शीर्ष आलाकमान से लेकर बूथ स्तर तक के कार्यकर्ता अपनी-अपनी तैयारी में जुटे हुए हैं। टाउनहाल सम्मेलन में शामिल हुए ‘आप’् के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने शनिवार 19 अगस्त को छत्तीसगढ़वासियों के लिए गारंटी कार्ड जारी किया। इसी क्रम में