21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

होली पर अगर नहीं उतर रहा है भांग का नशा, तो अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय

आइए जानते है अगर किसी पर भांग का नशा चढ़ जाए तो उसे कैसे उतारा जा सकता है।

less than 1 minute read
Google source verification
bhang

होली पर अगर नहीं उतर रहा है भांग का नशा, तो अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय

रायपुर. होली पर रंगों के साथ-साथ भांग भी बहुत प्रचलित है।कई बार लोग खुद इसका सेवन करते है तो कभी-कभी दूसरे खाने पीने की चीजों में मिलाकर खिला देते है। मस्ती के नाम पर खाया गया भांग बहुत सी परेशानियों बढ़ा देता है।आइए जानते है अगर किसी पर भांग का नशा चढ़ जाए तो उसे कैसे उतारा जा सकता है।

भांग का नशा उतारने के लिए सबसे कारगर खट्टी चीजों का सेवन होता है। नींबू, दही, छाछ या फिर इमली का पना बनाकर पीना चाहिए। इससे भांग का नशा बहुत जल्दी उतर जाता है।

अगर भांग का नशा बहुत ज्यादा हो जाए और बेहोशी की हालत में हो तब सरसों के तेल को गुनगुना करके पीड़ित व्यक्ति के कान में 1-2 बूंद डालना चाहिए। इससे बेहोशी की स्थिति खत्म हो जाती है।

इसके अलावा भांग का नशा उतारने के लिए देशी घी भी कारगर होता है। इसलिए ज्यादा मात्रा में घी या उससे बनी चीजों का सेवन करना चाहिए।

इसके अलावा अरहर की दाल को पीसकर उसे पानी के साथ मिलाकर पीने से भी भांग का नशा जल्दी उतर जाता है।

भूना हुआ चना और संतरा भी नशा उतारने में मददगार साबित होता है।

नारियल पानी शरीर को फिर से हाइड्रेड कर देता है। जिससे नशे के कारण शरीर में हुई ड्रायनेस खत्म हो जाती है और नशा उतर जाता है।

इसके अलावा कच्चा अदरक खिलाने से भी भांग का नशा बहुत जल्दी उतर जाता है।