5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

होम आइसोलेशन के लिए कंट्रोल रूम शुरू, 24 घंटे फोन पर उपलब्ध रहेंगे डॉक्टर, दवा और एम्बुलेंस

- कोरोना संक्रमित मरीज दिए गए नंबर पर करे संपर्क .

less than 1 minute read
Google source verification
home_isolation.jpg

रायपुर । जिले में होम आइसोलेशन के दौरान किसी भी सहायता के लिए संपर्क करने कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। होम आइसोलेशन कंट्रोल रूम के प्रभारी डॉक्टर से फोन नं-75661-00283, 75661-00284, 75661-00285, 7880100313,7880100314, 7880100315 से संपर्क किया जा सकता है।

एम्बुलेंस व्यवस्था के लिए
होम आइसोलेशन वाले मरीजों को आपात स्थिति में हॉस्पिटल पहुंचाने के लिए एम्बुलेंस व्यवस्था के लिए सहायक नोडल अधिकारी एओ लॉरी उप संचालक रोजगार फोन नंबर 94063-46840, डीके सिंह उप संचालक मत्स्य पालन विभाग फोन नंबर 88397-78979 बनाया गया है।

कुन्दन सिंह डीपीएम फोन नंबर 86760-56184 सुबह 6 बजे से दोपहर 12 बजे तक, विक्रम सिंह, डीपीएम फोन नंबर- 91791-13793, शिवेन्द सिंह डीपीएम, फोन नंबर - 98930-61946, दोपहर 12 बजे से शाम 06 बजे तक, एचआर देवांगन, सहा. मत्स्य अधिकारी रायपुर फोन नंबर -83193-82779, अनुभूति देवांगन, सहा. मत्स्य अधिकारी फोन नंबर - 86691-22430, सोनल सोनी, शिक्षक, फोन नं- 88399-24004, प्रकाश दीवान, व्याख्याता, फोन नंबर 98271-75990,शाम 6 बजे से रात 12 बजे तक, सीएल शर्मा सहा. परियोजना अधि. साक्षर भारत फोन नंबर 98279-58846, लोकेश वर्मा फोन नंबर 9977-451981, समर अब्बासी, सहायक शिक्षक, फोन नंबर 90396-58761,रात 12 बजे से सुबह 06 बजे तक के लिए ड्युटी में तैनात किया गया है।


बड़ी खबरें

View All

रायपुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग