
CG Election 2023 : 1 सितंबर को छत्तीसगढ़ आ रहे अमित शाह, कांग्रेस के खिलाफ जारी करेंगे आरोप पत्र, तैयारियों में जुटी बीजेपी
रायपुर. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दो दिवसीय दौरे पर शुक्रवार को रायपुर आएंगे। वे शाम 6.40 बजे रायपुर एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे। यहां से वे भाजपा प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में जाएंगे।
जहां रात्रि भोजन करने के बाद रात 8 बजे से भाजपा के वरिष्ठ नेताओं की बैठक लेंगे। बैठक में चुनावी रणनीति पर एक-एक विधानसभा सीटों पर चर्चा की जाएगी। साथ ही 21 प्रत्याशियों के अलावा बाकी 69 सीटों के लिए तीन-तीन नामों के दावेदारों के पैनल पर विस्तार से चर्चा की जाएगी।
सूत्र बताते हैं कि बैठक में ही प्रत्याशी के नाम पर मुहर लगाई जाएगी, लेकिन इसकी घोषणा दिल्ली से की जाएगी।
कांग्रेस सरकार के खिलाफ जारी करेंगे आरोप पत्र
केंद्रीय गृह मंत्री शाह 2 सितंबर को 11 बजे पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस कार्यक्रम में शाह कांग्रेस सरकार के खिलाफ आरोप पत्र जारी करेंगे। आरोप पत्र 109 बिंदुओं पर होगा। कार्यक्रम में शाह विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस सरकार पर जमकर सियासी प्रहार भी करेंगे।
आदिवासी सीटों पर ज्यादा फोकस
विधानसभा चुनाव में भाजपा आदिवासी सीटों पर ज्यादा फोकस कर रही है। क्योंकि बस्तर और सरगुजा क्षेत्र में भाजपा 2018 में बुरी तरह हारी है। इसलिए अब यहां सियासी जमीन को मजबूत करने में कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही है।
प्रत्याशी चयन को लेकर भी बहुत बारीकी से काम किया जा रहा है। क्षेत्र के लोगों के बीच चर्चित चिर-परिचत और साफ-सुथरी छवि के लोगों को ही टिकट देने की रणनीति पर भाजपा काम कर रही है।
इसका उदाहरण पिछले दिनों भाजपा द्वारा 21 सीटों के लिए घोषित किए गए उम्मीदवारों की सूची है। सूची में एक-दो को छोड़कर ज्यादातर नए चेहरे हैं।
शाह इसी दिन दोपहर दो बजे हेलीकाप्टर से खैरमाल, अर्जुंदा सराईपाली के लिए रवाना होंगे। जहां वे जनजातियों द्वारा आयोजित अभिनंदन कार्यक्रम में भी शामिल होंगे।
इसके बाद शाह वहीं आयोजित चुनावी सभा को भी संबोधित करेंगे। इसके बाद वे शाम पांच बजे रायपुर के लिए रवाना होंगे। एयरपोर्ट से ही वे छह बजे दिल्ली के लिए रवाना होंगे
chhattisgarh election date 2023, chhattisgarh election results 2023, chhattisgarh assembly election 2013, Chhattisgarh election 2023, chhattisgarh assembly seats, Chhattisgarh BJP , Chhattisgarh Congress, ,cg assembly election 2023,cg vidhansabha chunav, cg vidhansabha chunav 2023, chhattisgarh election2023, CG vidhan sabha election 2023, Chhattisgarh assembly elections 2023, छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव
Published on:
31 Aug 2023 01:52 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
