
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह बने होसबाले, छत्तीसगढ़ के राम दत्त नंबर-3
रायपुर. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) में बड़ा बदलाव हुआ है। कर्नाटक के बेंगलूरु में शनिवार को हुई अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा की बैठक में दत्तात्रेय होसबाले को सरकार्यवाह चुना गया। वह सुरेश भैय्याजी जोशी की जगह लेंगे। वहीं, छत्तीसगढ़ के राम दत्त चक्रधर सह सरकार्यवाह चुने गए हैं। साथ ही राम माधव की भारतीय जनता पार्टी से संघ में वापसी हुई है।
कोरोना वायरस पर नरेन्द्र मोदी का 'पंच', छत्तीसगढ़ में 24 घंटे में 887 संक्रमित मिले
बता दें कि दत्तात्रेय होसबाले वर्ष 2009 से सह सरकार्यवाह का दायित्व निभा रहे थे। अब होसबाले सरसंघचालक मोहन भागवत के बाद दूसरे नंबर के पदाधिकारी बन गए हैं।13 साल की उम्र में संघ से जुड़े होसबाले कन्नड़, हिंदी, अंग्रेजी, तमिल, मराठी और संस्कृत भाषा के जानकार हैं।
ये भी पढ़ें...[typography_font:14pt]रायपुर-विशाखापट्टनम ग्रीन हाईवे को नरेन्द्र मोदी सरकार ने दी मंजूरी
बता दें कि संघ में पांच सह सरकार्यवाह भी बनाए गए हैं। इनमें डॉ. कृष्णगोपाल, मुकुंद सी.आर., डॉ. मनमोहन वैद्य, राम दत्त चक्रधर और अरुण कुमार शामिल हैं। रामलाल को अखिल भारतीय संपर्क प्रमुख, सुनील आम्बेकर को नए प्रचार प्रमुख की जिम्मेदारी दी गई है।
ये भी पढ़ें...[typography_font:14pt]बस थोड़ा सा और दम, असम जीत रहे हैं हम
छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के सोनपुर पाटन के रामदत्त चक्रधर ने आरएसएस में नगर प्रचारक से लेकर तीसरे नंबर के पदाधिकारी तक का सफर तय किया है। राम दत्त वर्ष 2002 में छत्तीसगढ़ के प्रांत प्रचारक रह चुके हैं। राम दत्त के पास वर्तमान में झारखंड-बिहार के क्षेत्र प्रचारक का जिम्मा था।
ये भी पढ़ें...[typography_font:14pt;" >ये भी पढ़ें...भाजपा नेता जिस अस्पताल में पैदा हुए उसे भी कांग्रेस ने बनवाया
Published on:
21 Mar 2021 02:56 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
