
शहर के पांच कंटेनमेंंट जोन वार्डों में ७ घंटे खुली रहेगी दुकानें, ९ बैंक खुलने से लेनदेन शुरू हुआ
धमतरी. शहर के पांच कंटनेमेंट जोन में रहने वाले लोगों को जिला प्रशासन ने बड़ी राहत दी है। इसके तहत अब सुबह ७ से करीब ७ घंटे के लिए अतिआवश्यक कार्यों के लिए किराना दुकान समेत बैंकों को खोलने की अनुमति दी गई है। आदेश जारी होते ही पहले दिन लोग मॉस्क पहनकर किराना दुकानोंं में राशन सामग्री खरीदने के लिए पहुंचे थे। बैंकोंं में भी लेनदेन शुरू हो गया है। इससे वार्डवासियों ने राहत की सांस ली है।
उल्लेखनीय है कि पिछले २५ मई को डीसीएच अस्पताल मेंं दो कोरोना मरीजों की पुष्टि होने के बाद से जिला प्रशासन ने बठेना, सरदार वल्लभ भाई पटेल, औद्योगिक वार्ड, सुुंदरगंज वार्ड और अधारी नवागांव वार्ड को कंटेनमेंंट जोन घोषित कर इसे सील कर दिया गया था। इससे यहां रहने वाले लोगों को राशन खरीदी करने समेत अन्य कार्यों के लिए भारी परेशानी हो रही थी। लगातार मांग करने के बाद भी अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे थे। ऐसे में वार्डवासियोंं को गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने सिहावा चौक में जमकर प्रदर्शन भी किया। स्थिति को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर जेपी मौर्य ने आदेश को संशोधित करते हुए कंटेनमेंट जोन में सामान्य निर्देश जारी किया है। इसके बाद से किराना दुकानों में सामान खरीदी करने के लिए लोग अपने घरों से निकले। वार्डवासी मोहम्मद सलीम नबी, कमल अग्रवाल, राजेश साहू ने बताया कि कंटेनमेट जोन होने के चलते पिछले एक सप्ताह यहां के रहवासियों को कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा है। छूट मिलने के बाद थोड़ी राहत जरूर मिली है। उन्होंने बताया कि पहले दिन किराना सामान समेत अन्य आवश्यकता की सामानों की खरीदी की है।
बैंकों में लेन-देन हुआ शुरू
छूट मिलने के बाद सेंट्रल बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, बैंक ऑफ इंडिया, आईडीबीआई समेत करीब ९ बैंकों में लेन-देन शुरू हो गया है। पहले दिन चेक जमा कराने, राशि आहरण करने समेत अन्य बैंकिंग कार्योंं के लिए लोगों का आना-जाना लगा रहा। एहतियात के तौर पर बैंकोंं में सेनीटाइजर और मॉस्क को अनिवार्य किया
गया है।
Published on:
06 Jun 2020 01:19 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
