7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नया रायपुर में दर्दनाक सड़क हादसा, ट्रक की टक्कर में कार में फंसे पति-पत्नी को 4 घंटे बाद बाहर निकाला गया

रायपुर में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। दरअसल, सड़क हादसा की ये घटना अभनपुर रोड पर निमोरा के पास हुई, जहां तेज रफ्तार ट्रक और आल्टो कार में आमने-सामने भिड़ंत हो गई। इस दर्दनाक सड़क हादसे में कार में सवार पति-पत्नी दोनों बुरी तरह फंस गए।

2 min read
Google source verification
car_truck_accident.jpeg

रायपुर. राजधानी रायपुर में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। दरअसल, सड़क हादसा की ये घटना अभनपुर रोड पर निमोरा के पास हुई, जहां तेज रफ्तार ट्रक और आल्टो कार में आमने-सामने भिड़ंत हो गई। इस दर्दनाक सड़क हादसे में कार में सवार पति-पत्नी दोनों बुरी तरह फंस गए।

मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने कार में फंसे पति-पत्नी को करीब 4 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला। फिलहाल घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इससे पहले कार में सवार 2 बच्चों को सकुशल निकाल कर घर पहुंचाया गया।

दरअसल, घटना शनिवार रात की है। पुलिस के मुताबिक आशुतोष योगी मंत्रालय में आईटी विभाग में पदस्थ हैं और रायपुरा में अपनी पत्नी पिंकी और दो बच्चों के साथ रह रहे हैं। शनिवार की रात आशुतोष योगी अपनी पत्नी पिंकी और दो बच्चों के साथ ढाबे से डिनर कर आल्टो कार से वापस घर आ रहे थे।

इसी दौरान रायपुर के निमोरा अभनपुर रोड पर सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक की कार से आमने सामने भिड़ंत हो गई। दोनों गाड़ियों के बीच इतनी जोरदार टक्कर हुई कार के परखच्चे उड़ गए।