20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

झगड़ा निपटाने आई पत्नी को दूसरे के साथ देखकर भड़का पति, काउंसलिंग सेंटर में ही दो जोड़ों में जमकर मारपीट

Husband and wife fight: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जहां झगड़े का निपटारा करने पुलिस के काउंसलिंग सेंटर पहुंची पत्नी को दूसरे के साथ देखकर पति भड़क गया। इसके बाद नाराज पति ने पत्नी से मारपीट शुरू कर दी।

less than 1 minute read
Google source verification
husband_wife_fight.jpg

झगड़ा निपटाने आई पत्नी को दूसरे के साथ देखकर भड़का पति, काउंसलिंग सेंटर में ही दो जोड़ों में जमकर मारपीट

रायपुर. Husband and wife fight: झगड़े का निपटारा करने पुलिस के काउंसलिंग सेंटर पहुंची पत्नी को दूसरे के साथ देखकर पति भड़क गया। इसके बाद नाराज पति ने पत्नी से मारपीट शुरू कर दी। दूसरी ओर पीड़ित महिला जिस व्यक्ति के साथ आई थी, उसकी पत्नी आरोपी पति के साथ आई थी। यह देखकर वह भी भड़क गया। दोनों जोड़ों के बीच जमकर मारपीट हुई। पुलिस ने दोनों के खिलाफ काउंटर केस दर्ज किया है।

पुलिस के मुताबिक झंडा चौक संजय नगर निवासी निधि शर्मा का अपने पति रजत चौहान से विवाद चल रहा है। इसकी काउंसलिंग कालीबाड़ी स्थित काउंसलिंग सेंटर में चल रही है। इसी तरह शिशिर इंदूरकर और उसकी पत्नी पूर्णिमा पैकरा के बीच भी विवाद चल रहा है।

निधि शर्मा काउंसलिंग के लिए शिशिर के साथ पहुंची थी। दूसरी ओर शिशिर की पत्नी पूर्णिमा काउंसलिंग सेंटर रजत चौहान के साथ पहुंची थी। दोनों का आमना सामना हुआ। निधि को शिशिर के साथ देखकर रजत भड़क गया और दोनों के एक साथ रहने का आरोप लगाते हुए गाली-गलौज शुरू कर दी। बाद में निधि की पिटाई भी कर दी।

दूसरी ओर शिशिर को निधि के साथ देखकर उसकी पत्नी पूर्णिमा भड़क गई। इसके बाद दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई। काउंसलिंग सेंटर में हुई घटना से आसपास थोड़ी देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल हो गया था। दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ अपराध दर्ज कराया। कोतवाली पुलिस ने निधि की शिकायत पर रजत चौहान और पूर्णिमा के खिलाफ अपराध दर्ज किया और दूसरी ओर पूर्णिमा की शिकायत पर निधि के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है।