
IAS ने 8वीं के बच्चे से पूछा- अम्ल वर्षा का कारण बताओ, झट से ऐसे दिया जवाब, सुनकर हैरान हुए सब
जशपुरनगर. IAS अपने बगीचा प्रवास के दौरान नीलेश महादेव क्षीरसागर अचानक माध्यमिक शाला, बालक बगीचा पहुंच गए और जहां 7 वीं एवं 8 वीं क्लास के बच्चे पढ़ाई कर रहे थे वहां टिचर बनकर पहुंच गए। इसके बच्चों को अपना परिचय दिए बगैर कलेक्टर ने बच्चों से शिक्षा व्यवस्था की जानकारी ली।
IAS ने बच्चे से पूछा- अम्ल वर्षा का कारण बताओं..
बच्चों के बीच शिक्षक बनकर पहुंचे कलेक्टर ने बच्चों से विज्ञान विषय पर सवाल पूछना शुरु कर दिया। कलक्टर ने कक्षा 8 वीं के छात्र दुर्गेश से अम्ल वर्षा के कारण पूछा। सवाल सुनकर छात्र ने एक झटके में प्रश्न का विस्तृत जवाब दिया। सवाल का जवाब सुनकर कलक्टर भी हैरान रह गए। इसी तरह छात्र अभय से भी कलेक्टर ने अपने आस-पास के क्षेत्र में उगाई जाने वाली फसलों के बारे में सवाल किया तो उसने भी सही उत्तर देकर कलक्टर को संतुष्ट किया।
कलक्टर ने स्कूल में उपस्थित शिक्षकों को न्यूनतम अधिगम स्तर का सतत परीक्षण करते रहने का निर्देश दिया और कहा कि सभी बच्चों को प्रत्येक स्थिति में न्यूनतम अधिगम स्तर की दक्षता प्राप्त होना ही चाहिए । ऐसे कम अच्छे बच्चों को चिन्हांकित करें, जिनकी सीखने की गति धीमी है और फिर उन पर फोकस कर स्तर सुधारने आवश्यक मार्गदर्शन करें।
कक्षा 7 वीं के छात्र अनिल से हिन्दी विषय के शहीद बकरी कहानी का संक्षेप में सार पूछा तो छात्र ने बड़ी तन्मयता से कहानी का सार कलक्टर को सुनाया। जवाब से कलेक्टर ने संतुष्ट होकर विद्यार्थियों की प्रशंसा की, बच्चे भी कलक्टर को शिक्षक भूमिका में देखकर प्रसन्नचित थे। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी बीआर धु्रव, यशस्वी जशपुर के नोडल अधिकारी विनोद कुमार गुप्ता, सदस्य संजीव शर्मा के अलावा विद्यालय के शिक्षक मुनीर चिस्ती, खेलनी एवं गीता उपस्थित थे।
Published on:
19 Jan 2019 07:12 pm

बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
