31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IAS कैडर आबंटन, दंतेवाड़ा की नम्रता जैन को मिला होम कैडर, बिलासपुर के वर्नित नेगी को कर्नाटक कैडर, छत्तीसगढ़ को मिले पांच आईएएस

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा की नम्रता जैन को होम कैडर मिला है। वहीं, बिलासपुर के वर्नित नेगी को कर्नाटक कैडर आबंटित किया गया है।

less than 1 minute read
Google source verification
IAS कैडर आबंटन, दंतेवाड़ा की नम्रता जैन को मिला होम कैडर, बिलासपुर के वर्नित नेगी को कर्नाटक कैडर, छत्तीसगढ़ को मिले पांच आईएएस

ias officer

रायपुर. भारत सरकार के डीओपीटी ने आज आईएएस के 2019 बैच का राज्यवार कैडर आबंटन कर दिया। इसमें छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा की नम्रता जैन को होम कैडर मिला है। वहीं, बिलासपुर के वर्नित नेगी को कर्नाटक कैडर आबंटित किया गया है। नम्रता को दो साल पहले यूपीएससी में आईपीएस मिला था। लेकिन, नम्रता ने फिर से यूपीएससी की तैयारी की। और, उन्होंने आईएएस क्लियर कर लिया। बल्कि रैंक भी देश में बारहवां मिला है। वर्नित का रैंक भी 13वां है। दोनों जनरल केटेगरी से हैं। छत्तीसगढ़ को वैसे इस बैच में पांच आईएएस मिले हैं। इनमें नम्रता जैन छत्तीसगढ़ के अलावा विश्वदीप उत्तरप्रदेश, रीना जीमल झारखंड, जीतेंद्र यादव हरियाणा और नीलम ललीतादित्या तेलांगना से हैं। नम्रता जैन को 12 वां रैंक, विश्वदीप को 360 रैंक, रीना को 380 रैंक, जीतेंद्र को 403 रैंक मिला है। वहीं नीलम को 470 रैंक मिला है। नम्रता सामान्य वर्ग से विश्वदीप, रीना और जीतेंद्र ओबीसी वर्ग और नीलम एससी वर्ग से।


छत्तीसगढ़ को मिले ये 5 नए आईएएस

नम्रता जैन, छत्तीसगढ़, 12वां रैंक
विश्वदीप, उत्तर प्रदेश, 360 रैंक
रीना जीमल, झारखंड, 380 रैंक
जीतेंद्र यादव, हरियाणा, 403 रैंक
नीलम ललीतादित्या, तेलांगना, 470 रैंक