रायपुर में संयुक्त कलेक्टर पद पर पदस्थ 2015 बैच के आईएएस अधिकारी प्रणव सिंह को अब संचालनालय भेजा गया है।
रायपुरः राज्य सरकार ने दो आईएएस अफसरों तबादला कर दिया है। सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से जारी आदेश के मुताबिक श्रम विभाग में अपर आयुक्त की जिम्मेदारी संभाल रहे हिना नेताम को अब राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग में उप सचिव बनाया गया है।
इसके अलावा राजधानी रायपुर में संयुक्त कलेक्टर पद पर पदस्थ 2015 बैच के आईएएस अधिकारी प्रणव सिंह को अब संचालनालय भेजा गया है। वह अब खेल एवं युवा कल्याण विभाग में सयुंक्त संचालक की जिम्मेदारी संभालेगें।