
छत्तीसगढ़ में प्रशासनिक फेरबदल, 3 IAS अफसरों के प्रभार बदले, यहां देखिए डिटेल
रायपुर. IAS transfer in Chhattisgarh: राज्य सरकार ने 2018 बैच के पांच प्रोबेशनर आईपीएस अधिकारियों को पोस्टिंग दी है। सभी को सीएसपी के पद पर पदस्थ किया गया है। वहीं, राज्य पुलिस सेवा के 5 अधिकारियों का स्थानांतरण किया गया है। गृहविभाग के अवर सचिव मनोज श्रीवास्तव द्वारा जारी आदेश में रत्ना सिंह को आजाद चौक रायपुर, योगेश पटेल को रायगढ़, जितेन्द्र कुमार यादव को दुर्ग, पुष्कर शर्मा को अंबिकापुर और गौरवराम प्रवेश राय को राजनांदगांव सीएसपी बनाया गया है।
वहीं राज्य पुलिस सेवा के डीएसपी कौशलेन्द्र पटेल कोतवाली दुर्ग से छावनी दुर्ग, सुरेंद्र साय पैंकरा को सीएसपी अंबिकापुर से डीएसपी अजाक अंबिकापुर, पुष्पेंद्र नायक को सीएसपी आजाद चौक रायपुर से डीएसपी जशपुर, चंद्रकांत गवर्ना को सीएसपी रायगढ़ से अनुविभागीय अधिकारी सीतापुर और लोकेश देवांगन को सीएसपी राजनंादगांव से डीएसपी ऑपरेशन मानपुर भेजा गया है।
10 एसआई पदोन्नत, बने इंस्पेक्टर
राज्य पुलिस के 10 सब इंस्पेक्टरों को पदोन्नत कर इंस्पेक्टर बनाया गया है। साथ ही नवीन पदस्थापना आदेश भी जारी किए गए है। डीजीपी डीएम अवस्थी द्वारा बुधवार को जारी आदेश में भरत लाल साहू को राजनांदगांव से जशपुर, नरेंद्र बहादुर सिंह को राजनांदगांव से मुंगेली, रूप सिंह साहू को बालोद से कबीरधाम,रामशंकर मिश्रा को कोरबा से मुंगेली, संतोष साहू को बस्तर से जशपुर, नीलकंठ साहू को बेमेतरा से मुंगेली, जगन सिंह कंवर को सरगुजा से सूरजपुर, जनकराम कुर्रे को कोरिया से जशपुर, शिवप्रसाद सिंह को सूरजपुर से कोरिया और नंदलाल राठिया को कोरबा से जशपुर पदोन्नति के साथ नए स्थान पर पदस्थापना आदेश दिए गए है।
Published on:
23 Sept 2021 12:01 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
