21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अगर आपके भी खाते में नहीं आई है LPG सब्सिडी तो ऐसे करें शिकायत

LPG SUBSIDY: एलपीजी गैस में सब्सिडी अगर आपके खाते में नहीं आ रही है या जनिये आपको कितनी सब्सिडी मिल रही वो चेक कैसे करें.

2 min read
Google source verification
indane_lpg_cylinders_.jpg

LPG gas cylinders:

LPG SUBSIDY: रायपुर. एलपीजी (LPG) की सब्सिडी अब ग्राहकों के खाते में आने लगी है। हालांकि पहले भ एलपीजी सब्सिडी आ रही थी, लेकिन कई ग्राहकों के खाते में सब्सिडी नहीं मिलने की शिकायत लगातार मिल रही थी। आपको बता दें कि अब फिर से सब्सिडी शुरू होने के बाद ये शिकायतें आनी लगभग बंद हो गई है। आइए जानते हैं आप घर बैठे सब्सिडी कैसे चेक कर सकते हैं।

अलग आ रही सब्सिड
एलपीजी गैस उपभोक्ताओं को ₹79.26 प्रति सिलेंडर सब्सिडी के रूप में दिया जा रहा है। लेकिन ग्राहकों को अलग अलग सब्सिडी मिल रही है। ऐसे में लोग असमंजस में है कि आखिर उन्हें कितनी बार की सब्सिडी मिल रही है। दरअसल, कई लोगों को ₹79.26 की सब्सिडी मिल रही है तो कई लोगों को ₹158.52 की सब्सिडी और कई लोगों को 237.78 की सब्सिडी मिल रही है। बहरहाल, आपके खाते में सब्सिडी आई है या नहीं इसे आप आसान प्रक्रिया से चेक कर सकते हैं।

घर बैठे चेक करें अपडेट
आप अपने घर बैठे आसानी से अपने खाते में सब्सिडी चेक कर सकते हैं आज आपकोबता रहे हैं कि कैसे आप आसानी से मिनटों में ये जान सकते हैं कि आपके खाते में सब्सिडी आती है या नहीं।
सबसे पहले www.mylpg.in ओपन करें।
अब आपको स्क्रीन के दाईं तरफ गैस कंपनियों के गैस सिलेंडर की फोटो नजर आएंगी।
यहाँ आप अपने सर्विस प्रोवाइडर के गैस सिलेंडर की फोटो क्लिक करें।
इसके बाद स्क्रीन पर एक नया विंडो ओपन हो जाएगा जो आपके गैस सर्विस प्रोवाइडर होगा।
अब सबसे ऊपर दायीं तरफ साइन इन और न्यू यूजर का ऑप्शन टैप करें।
अगर आप पहले से यहाँ अपनी आईडी बना रखी है तो साइन इन करें। अगर आपकी आई डी नहीं है तो न्यू यूजर पर टैप करके वेबसाइट पर लॉगइन करें।
अब आपके सामने विंडो ओपन होगा, उसमें दायीं तरफ व्यूस सिलेंडर बुकिंग हिस्टरी पर टैप कर दें।
यहाँ आपको यह जानकारी मिलेंगे कि आपको किस सिलेंडर पर कितनी सब्सिडी दी गई है और कब दी गई है।
इसके साथ यदि आपने गैस बुकिंग की है और आपको सब्सिडी का पैसा नहीं मिला है तो आपके फीडबैक वाले बटन पर क्लिक करें। अब आप सब्सिडी का पैसा न मिलने की शिकायत दर्ज करा सकते हैं।
इसके अलावा आप टोल फ्री नंबर 18002333555 पर फ्री कॉल कर शिकायत दर्ज करा सकते।

जानिए क्यों रुक जाती है सब्सिडी?
अगर आप की सब्सिडी नहीं आई है तो आप के लिए यह जानना जरूरी है कि आप की सब्सिडी क्यों रुक गई है? एलपीजी पर मिलने वाली सब्सिडी के रुकने का सबसे बड़ी वजह आधार कार्ड लिंक न होना हो सकता है। आपको बता दें कि जिन लोगों। की सालाना इनकम 10 लाख या उससे ज्यादा है, उन्हें सब्सिडी नहीं दी जाती।