रायपुर.
आवारा मवेशियों से लोगों की परेशानी को देखते हुए भाजपा ने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा है। विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष एवं भाजपा के वरिष्ठ विधायक नारायण चंदेल ने कहा प्रशासन को चेतावनी दी है। उन्होंने कहा, 15 अगस्त तक सड़कों पर घूमने वाली गौमाता की व्यवस्था कर लें। अन्यथा भाजपा अपने किसान मोर्चा के साथियों के साथ सभी गौ माताओं को एकत्र कर नगर पालिका ऑफिस में ,एसडीएम ऑफिस में, थानों में और कलेक्टर ऑफिस में ले जाकर इन गौ माताओं को छोड़ देंगे। किसी प्रकार की व्यवस्था होने के लिए प्रशासन जिम्मेदार होंगे। उन्होंने कहा, इस कांग्रेस सरकार ने गौठानों में भ्रष्टाचार करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। इसलिए गौठानों में न तो चारा है और न पानी की व्यवस्था। इसलिए मवेशी भी गौठानों में रहने को तैयार नहीं है। सड़काें पर अपना डेरा डाले रहते हैं।