17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शराबी ड्राइवर ध्यान दें….अगर अब पी कर चलाई गाड़ी तो कार में बजेगा अलार्म, CG के अब्बास अहमद ने बनाया मॉडल

#YouthFest : खेल, डांस, रॉक द बैंड और लिटिल साइंटिस्ट कॉम्पीटिशन

2 min read
Google source verification
शराबी ड्राइवर ध्यान दें....अगर अब पी कर चलाई गाड़ी तो कार में बजेगा अलार्म, CG के अब्बास अहमद ने बनाया  मॉडल

शराबी ड्राइवर ध्यान दें....अगर अब पी कर चलाई गाड़ी तो कार में बजेगा अलार्म, CG के अब्बास अहमद ने बनाया मॉडल

रायपुर. रोटरी क्लब ऑफ रायपुर कॉस्मोपोलेटिन ने रविवार को मैक कैंपस में कॉस्मो मेगा यूथ फेस्टिवल शाइन का आयोजन किया। सुबह 8 बजे से शाम को 6 बजे तक कई एक्टिविटीज हुई। 75 स्कूल के 2500 स्कूली छात्र ने अपनी प्रतिभा दिखाई।

यह भी पढें : CG Education : खुशखबरी....दो सब्जेक्ट में फेल हैं, तो फिर से दे सकेंगे एग्जाम, 72 हजार से ज्यादा छात्रों को मिलेगा पास होने का मौका

मिडिल सेक्शन में कक्षा 6वीं से 8वीं और सीनियर सेक्शन में 9वीं से 12वीं तक के छात्र-छात्राएं शामिल हुए। यूथ फेस्टिवल में योगा, शतरंज, ओपन यूवर माइंड, ग्रुप डांस, मैथेमेटिकल एप्टेटियूड, चित्रकला, क्वीज, डिबेट, सीक्रेट सुपर स्टार, ग्रुप डिस्कशन, रॉक द बैंड, लिटिल साइंटिस्ट जैसे स्पर्धाओं का आयोजन किया गया।

कक्षा सातवीं के अब्बास अहमद ने एक मॉडल बनाया जो कि सेंसर से काम करता है। इसके तहत कोई व्यक्ति शराब पीकर कार चलाता है तो ऑटोमेटिक अलार्म बजने लगेगा। इसी तरह अगर गाड़ी में आग लगे तो वह फौरन बंद हो जाएगी। अब्बास ने बताया कि अगर शो रूम से ही यह मॉडल इनबिल्ड हो जाए तो दुर्घटनाओं पर लगाम कसी जा सकेगी।

यह भी पढें : बहुला चतुर्थी : महिलाओं ने दिनभर व्रत रखकर की पूजा-अर्चना, कथा सुनकर पुत्र और भाई के लिए की लंबी उम्र की कामना

चंद्रयान-3 का मॉडल

इशिका राजपूत और प्रथम राठौड़ ने चंद्रयान-3 का मॉडल बनाया जो आकर्षण का केंद्र रहा। इशिका ने बताया, चंद्रयान-3 की लैंडिंग से देशभर में खुशी का माहौल है। इसलिए हमने यह मॉडल बनाया। इसके साथ प्रज्ञान भी है। कॉम्पीटिशन में लगभग 20 प्रोजेक्ट शामिल रहे। बच्चों की वैज्ञानिक सोच देखकर जजेस को हैरानी भी हुई