
एमटेक में प्रवेश के लिए आवेदन 8 जुलाई तक (Photo source- Patrika)
IIIT Raipur: नवा रायपुर स्थित ट्रिपलआईटी में एमटेक प्रोग्राम में प्रवेश की प्रक्रिया जारी है। कम्प्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग और इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग में एमटेक प्रोग्राम में प्रवेेश के लिए 8 जुलाई तक आवेदन किया जा सकता है।
कंप्यूटर साइंस में 20 सीटें हैं जिनमें डाटा साइंस एंड आर्टिफिशयल इंटेलिजेंस और इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी विषय है। वहीं इलेक्ट्रॉनिक्स में भी 20 सीटें हैं जिनमें स्पेशलाइजेशन में कम्यूनिकेशन एंड सिग्नल प्रोसेसिंग और वीएलएसआई एंड एम्बडेड सिस्टम शामिल है। सभी सीटों में ऑल इंडिया कोटे में 35 प्रतिशत, एनटीपीसी कोटा में 15 प्रतिशत और छत्तीसगढ़ स्टेट कोटे के अंतर्गत 50 प्रतिशत सीटों में प्रवेश दिया जाएगा।
IIIT Raipur: प्रवेश के लिए पहले राउंड सलेक्शन लिस्ट 10 जुलाई को जारी की जाएगी। इस दौरान 16 जुलाई को नॉन गेट कैंडिडेट के लिए इंटरनल एग्जाम भी होगा। प्रवेश चयन की दूसरी लिस्ट 18 और तीसरी लिस्ट 29 जुलाई को जारी की जाएगी। अधिक जानकारी ट्रिपलआईटी की वेबसाइट से ली जा सकती है।
Published on:
31 May 2025 11:58 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
