IISC में माइक्रोसोफ्ट द्वारा फंडेड फेलोशिप के लिए कंप्यूटर विज्ञान के छात्रों के आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं। इस इंटर्नशिप का नाम नरेंद्र समर इंटर्नशिप 2022 रखा गया है। आवेदन की अंतिम तिथि एवं प्रक्रिया जानने के लिए पूरी खबर पढ़ें।
रायपुर। इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस (Indian Institute of Science) ने अपने समर इंटर्नशिप प्रोग्राम के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। यह इंटर्नशिप प्रोग्राम भारतीय विज्ञान संस्थान, बेंगलुरु के कंप्यूटर साइंस एंड ऑटोमेशन विभाग (computer science and automation) के तहत शुरू किया गया है। इंटर्नशिप प्रोग्राम को नरेंद्र समर इंटर्नशिप प्रोग्राम 2022 नाम दिया गया है। जानकारी के अनुसार यह प्रोग्राम माइक्रोसॉफ्ट रिसर्च इंडिया द्वारा सपोर्टेड है। छात्र काफी समय से इस इंटर्नशिप प्रोग्राम का इंतजार कर रहे थे।
आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 मई
'नरेंद्र समर इंटर्नशिप प्रोग्राम 2022' के लिए कंप्यूटर साइंस ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम में नामांकित छात्रों से आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 मई तय की गई है। इच्छुक छात्र आधिकारिक वेबसाइट csa.iisc.ac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
20 मई तक नतीजे
कंप्यूटर साइंस ऑटोनोमेशन में संकाय सदस्यों की एक समिति द्वारा इंटर्नशिप आवेदनों की समीक्षा की जाएगी। इंटर्नशिप कार्यक्रम में चयन के नतीजे 20 मई तक घोषित कर दिए जाएंगे। अपेक्षित इंटर्नशिप अवधि 01 जून से 31 जुलाई, 2022 तक है। हालाँकि, छात्रों के प्रदर्शन के अनुसार इंटर्नशिप की अवधि बढ़ाई जा सकती है।
यह होगा इंटर्नशिप का प्रकार और स्टाइपेंड
यह इंटर्नशिप या तो इन-पर्सन, वर्चुअल या हाइब्रिड हो सकती है। चयनित इंटर्न को स्टाइपेंड के रूप में प्रति माह 10,000 रुपये की समेकित राशि प्रदान की जाएगी। इस का मतलब है कि इंटर्नशिप के दौरान रहने और यात्रा की व्यवस्था उम्मीदवारों को खुद करनी होगी। IISc का कंप्यूटर विज्ञान और स्वचालन विभाग (CSA) आवास या यात्रा सहायता प्रदान नहीं करेगा।
अन्य महत्वपूर्ण जानकारी
यह इंटर्नशिप भारत में कंप्यूटर विज्ञान और संबंधित क्षेत्रों का अध्ययन कर रहे स्नातक (BE/BTech/BStat/BMath/BSc) के साथ-साथ मास्टर (ME/MTech/MStat/MSc) स्तर के छात्रों के लिए अयोजित की गई है। इंटर्नशिप के दौरान प्रत्येक इंटर्न को CSA के एक फैकल्टी सदस्य को सौंपा जाएगा, ताकि विशेषज्ञ उन्हें प्रशिक्षित कर सकें।