
रायपुर . एक युवक ने अपनी भाभी को बदनाम करने के लिए फेसबुक में फर्जी आईडी बनाई और उसमें एक युवती का फोटो लगाकर उसे दीवाली ऑफर बताया। और उसके नीचे अपनी भाभी का वाट्सएप नंबर लिख दिया। इसके चलते युवती के पास कई लोगों के फोन आने लगे और आपत्तिजनक डिमांड करने लगे। इससे तंग आकर युवती ने थाने में शिकायत की। पुलिस ने आरोपी को ढूंढ निकाला और गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
पुलिस के मुताबिक अभनपुर की एक युवती ने अपने पति व अन्य के खिलाफ दहेज प्रताडऩा का मामला लगाया है। प्रकरण न्यायालय में विचाराधीन है। इससे उसका देवर काफी नाराज चल रहा है। पिछले दिनों रायगढ़ निवासी उसके देवर तेजेश्वर वैष्णव ने सोशल साइट फेसबुक में एक युवती के नाम से फर्जी फेसबुक आईडी बनाई। और उसके नीचे अपनी भाभी का वाट्सएप मोबाइल नंबर लिखा। इसके बाद उसे दीवाली ऑफर बता दिया। इससे फेसबुक से जुड़े कई लोग उसकी भाभी को फोन करने लगे और आपत्तिजनक डिमांड करने लगे। इससे परेशान होकर युवती ने अभनपुर थाने में शिकायत की।
पुलिस के साइबर एक्सपर्ट ने मामले की जांच शुरू की। इसके बाद फेसबुक आईडी बनाने वाले को मोबाइल नंबर ढूंढा गया। मोबाइल नंबर फर्जी नाम-पते से था। इसके बाद पुलिस ने युवती के मोबाइल में आए मैसेज वाले नंबरों की जांच की। धीरे-धीरे पुलिस आरोपी तक पहुंच गई। आरोपी उसका देवर तेजेश्वर ही निकला। आरोपी मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा है और रायगढ़ में ही रहता है।
उसकी भाभी ने दहेज प्रताडऩा का मामला दर्ज कराया है। इसके बाद से वह अभनपुर में ही रह रही है। इससे परेशान युवक ने उसे बदनाम करने के लिए यह तरीका निकाला है। उसे सोचा था कि सोशल मीडिया में एेसा करने से पुलिस उस तक आसानी से नहीं पहुंच पाएगी।
Updated on:
11 Mar 2018 10:01 pm
Published on:
11 Mar 2018 09:59 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
