11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मन की बात के विरोध में कांग्रेस का ‘महंगाई की बात’, सिर में सिलेंडर लेकर MLA ने निकाली रैली

Chhattisgarh News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात की 100वीं कड़ी का प्रसारण (Mann Ki Baat 100th Me chhattisgarh ) किया गया। इस बीच मंहगाई के मुद्दे पर कांग्रेस द्वारा रायपुर पश्चिम में कई आयोजन किए गए हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
मन की बात के विरोध में कांग्रेस का 'महंगाई की बात'

सिर में सिलेंडर लेकर MLA ने निकाली रैली

Chhattisgarh News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात की 100वीं कड़ी का प्रसारण (Mann Ki Baat 100th Me chhattisgarh ) किया गया। इस बीच मंहगाई के मुद्दे पर कांग्रेस द्वारा रायपुर पश्चिम में कई आयोजन किए गए हैं। मन की बात के विरोध में कांग्रेस आज मंहगाई की बात कर रही है। इस दौरान MLA ने सिर में सिलेंडर लेकर रैली निकाली।

कांग्रेस का कहना है कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की 'मन की बात' का 100वाँ एपिसोड भारतीय जनता पार्टी मना रही है, जबकि आज की वास्तविक स्थिति में आमजन महंगाई की मार से जूझ रही है। 2014 से बीजेपी नरेन्द्र मोदी की सरकार सिर्फ पूंजीपतियों के विकास पर काम कर रही है, वहीं आमजन के लिए ऐसी कोई भी योजना नहीं आई है जिससे उन्हें सीधा लाभ हो सके। बल्कि निरन्तर नई-नई योजना लाकर उन्हें आर्थिक परेशानी झेलने को मजबूर किया गया है। रायपुर पश्चिम विधानसभा में विकास उपाध्याय के नेतृत्व में 20 वार्डों में मन की बात नहीं, महंगाई पर बात के तहत रैली, धरना के माध्यम से गरीब आदमी, आमजन की आवाज उठाई है।

यह भी पढ़ें: पत्नी की प्रताड़ना से तंग आकर पति ने की आत्महत्या, महिला गिरफ्तार, जानिए क्या है पूरा मामला

जानकारी के लिए बता दें की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात की 100वीं कड़ी का प्रसारण (Mann Ki Baat 100th Me chhattisgarh ) किया गया। जिसमें पीएम मोदी ने छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले के देउर गांव का जिक्र करते हुए यहां की एक महिला स्व सहायता समूह के स्वच्छता अभियान का उल्लेख किया है।