
इस प्रकार पालें देशी नस्ल के कुत्तों को, चमक जाएगी किस्मत
कुत्ता पालने का शौक हर किसी को होता है। पर यह जान लेना भी जरूरी है कि आपके ग्रहों की चाल के अनुसार कुत्ता पालना आपके लिए शुभ है या अशुभ। अक्सर ज्योतिष महाराज कहते हैं कुत्ता घर में रख लो और उसकी सेवा करो तुम्हारा केतु ग्रह ठीक हो जायेगा। लेकिन कुत्ता पालना हर किसी के लिए शुभ फलदायी नहीं होता।
Read this story : अगर सपने में दिखें यह 20 चीजें तो आपको मिलने वाला है कुछ खास
कुत्ता पालने के बात आती है तो सभी विदेशी नस्ल के जर्मन सेपर्ड, पग, लेब्राडोर प्रजाति के कुत्ते पालना चाहते हैं। कुछ लोग तो अपने कुत्ते पुँछ भी कटवा देते हैं कुत्ता रखा तो था केतु ग्रह ठीक करने के लिए। लेकिन क्या आप जानते हैं। कि ऐसे कुत्ते रखने से आपका केतु ग्रह खराब हो जाता है । पुँछ कुत्ते के शरीर का जरुरी अंग है , उसे किसी भी हालत में काटा नहीं जाना। पुँछ को ज्योतिष में केतु का कारक माना जाता है। यदि बिना पुँछ वाला कुत्ता घर में रखा जायेगा तो केतु ग्रह अवश्य खराब होगा।
यदि आप ज्योतिष के अनुसार केतु ग्रह ठीक करना चाहते हैं। तो देसी नस्ल का कोई भी आवारा कुत्ता पालें कभी भी कुत्ता दुकान से न खरीदें। क्यूंकि यदि आप कुत्ता दुकान से खरीदेंगे। तो दुकानदार पैदा होते ही पिल्लै को माँ से अलग कर देता है। अब बच्चा चाहे कुत्ते का हो या इंसान का माँ की ममता की जरुरत सभी को होती है। इस तरह दुकान से कुत्ते का पिल्ला खरीदने पर चन्द्रमा ग्रह खराब हो जाता है। इसी तरह यदि आप कुत्ते की मेटिंग नहीं करवाते तो आपका शुक्र ग्रह खराब हो जाता है कुछ लोग अपने कुत्तों को नोनवेज खिलाते हैं। अब वह कुत्ता केतु ग्रह का रूप न रह कर नुकसानदायक राहु बन जाता है।
सबसे बढिय़ा उपाय है आवारा कुत्तों की सेवा प्रतिदिन घर की आखिरी रोटी कुत्ते को डालिये वैसे भी हिन्दू घरों में रिवाज है की पहली रोटियाँ गाय, कुत्ते और कौए को डाली जाती है। अब आपको कुत्ता रखना है या कुतीया इसके लिए भी नियम हैं यदि आप कामयाबी प्राप्त करना चाहते हैं या पुत्र पैदा करने की कामना है या पुत्र को कामयाबी दिलाना चाहते हैं। तब आपको कुत्ता पलना चाहिए। यदि आप से किसी लड़की के प्रति कोई पाप हो गया है या हत्या हो गयी है या आपके पुत्र की शादी नहीं हो रही। तो आपको कुतिया पालनी चाहिए।
Read this story : क्या आपको पता है कैसे उत्पत्ति हुई वसंत ऋतु, जानिए पौराणिक कथा
इसलिए यदि आप कुत्ता पालना चाहते हैं तो किसी योग्य ज्योतिषी को अपनी जन्म कुंडली अवश्य दिखाएं। तांकि आपको यह पता लग जाये की कुत्ता पालना आपके लिए लाभदायक रहेगा या नुकसानदायक। यदि किसी की कुंडली में शुक्र और केतु ग्रह इकटठे हैं और आपने कुत्ता पाल लिया तो शादी योग्य जातक की शादी में रुकावट होगी या शादी के बाद मुश्किल होंगी या त्वचा सम्बंधी समस्या हो सकती है। यदि किसी की कुंडली में सूर्य और केतु ग्रह इकटठे हैं और आपने कुत्ता पाल लिया तो पिता से नहीं बनेगी या पिता को सेहत सम्बंधी समस्या हो सकती है या सरकार से परेशानी हो सकती है। कुछ कुत्ते जैसे शिकारी कुत्ते होते हैं इन्हें आप 200 गज के घर में नहीं रख सकते। इनके लिए सुबह शाम 10 किलोमीटर की रनिंग जरुरी होती है।
अब रनिंग तो कोई करवाता नहीं उल्टा इन कुत्तों के गले में जंजीर बांध कर दरवाजे पर बैठा दिया जाता है कुत्ते को इस तरह से पलना चाहीये कि आप उसे खुला छोड़ दें और वह बाहर घूम कर अपने आप वापिस घर आ जाये कुछ लोग तो अपने कुत्ते को इतना खिलाते पिलाते हैं कि वह बेचारा चल भी नहीं पाता कुत्तों की इतनी बुरी हालत का पाप उसको पालने वाले को लगता है।
Published on:
05 Apr 2020 08:55 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
