
छत्तीसगढ़ के 22 ठिकानों पर आयकर छापे, लाखों के नकदी-ज्वैलरी बरामद, निशाने पर स्टील और पावर कारोबारी
Chhattisgarh News : आयकर विभाग की टीम ने रायपुर, रायगढ़ और कोलकाता स्थित स्टील व पावर कारोबारी ग्रुप के 22 ठिकानों पर बुधवार को छापे मारे, इसमें रायपुर स्थित शंकर नगर, मोवा, चौबे कॉलोनी, अवंति विहार और मोवा स्थित 12 दफ्तर और निवास, रायगढ़ में 6 फैक्ट्री एवं दफ्तर के साथ ही कोलकाता में 4 कार्पोरेट दफ्तर शामिल हैं। (CG News Today) यह कार्रवाई सुबह 5 बजे आयकर की छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश की 150 सदस्यीय टीम द्वारा की गई है।
सीआरपीएफ के 100 जवान तैनात
वहीं सुरक्षा के लिए सीआरपीएफ के 100 जवानों को तैनात किया गया है। तलाशी के दौरान करोड़ों रुपए के लेनदेन के दस्तावेजों के साथ ही कारोबारी ग्रुप के ठिकानों से 50 लाख की ज्वैलरी, 20 लाख नकदी और रायपुर एवं रायगढ़ में 13 लॉकर्स मिले है। (Chhattisgarh News Hindi) इसका हिसाब नहीं देने पर 4 लाख नकदी को सीज कर लिया गया है। साथ ही ज्वैलरी के संबंध में कारोबारियों से हिसाब मांगा गया है। वहीं तलाशी में मिले लॉकर्स को सील कर दिया गया है।
इनपुट मिलने के बाद छापेमारी
बताया जाता है कि कारोबारी ग्रुप मुख्य रूप से स्टील, सरिया, टीेएमटी, पॉवर का काम करते है। लेकिन, पिछले काफी समय से फाइनेंस के साथ ही कुछ नई फर्म की खरीदी करने पर वह आयकर के राडार में आ गए थे। इसके बाद भी वह लगातार कम रिटर्न जमा कर रहे थे। (CG News in Hindi) इसके इनपुट मिलने के बाद आयकर विभाग द्वार छापेमारी की कार्रवाई की गई है। इस समय कारोबारियों के सभी 22 ठिकानों पर जांच चल रही है। वहीं कारोबारी ग्रुप से जुड़े 7 प्रमुख संचालकों से पूछताछ कर बयान लिया जा रहा है।
फैक्ट्री को टेकओवर किया
कारोबारी ग्रुप द्वारा कुछ महीनों पहले ही एक उद्योग समूह को टेकओवर किया है। उसके बाद से कारोबारी समूह आईटी की रडार में लिया था। (CG News) बताया जाता है कि कारोबारी समूह के ठिकानों में आईटी को छापेमारी के दौरान इनपुट मिलने के बाद उनके सीए से पूछताछ की जा रही है।
बता दें कि तीन दशक पुराने कारोबारी ग्रुप द्वारा पिछले दो वर्ष में दर्जनों बडे़ टेंडर और ठेका हासिल किया गया है। (CG News Hindi) इसमें पॉवर एनर्जी और स्टील की तीन फैक्ट्री बताई जा रही हैं। कारोबारी ग्रुप द्वरा एक स्टील फैक्ट्री को टेकओवर किया गया है। इसकी जानकारी मिलने के बाद आईटी अफसरों की टीम पिछले पांच वर्षों के आय-ब्यय के ब्योरे की जांच कर रही है।
Published on:
08 Jun 2023 01:12 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
