
file photo
IND-NZ ODI in Raipur: भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ Series 2023) के बीच दूसरा डे-नाइट वनडे क्रिकेट मैच के लिए खेल प्रेमियों में अच्छा खासा उत्साह देखने मिल रहा है, जहां 21 जनवरी को होने वाले इस महा मुकाबले के ऑनलाइन टिकट 11 जनवरी से ऑनलाइन वेबसाइट पर बिकने शुरू हुए थे, जहां महज चंद घंटो में ही सारे टिकट बिक गए। भारत और न्यूजीलैंड (New Zealand Tour of India 2023) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। रायपुर (IND vs NZ Match in Raipur) के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में 21 जनवरी को सीरीज (India vs New Zealand ODI Series 2023) का दूसरा मुकाबला होना है
अब एक बार फिर से ऑनलाइन टिकटें बेचे जाने की तैयारी है। छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ के सचिव मुकुल तिवारी ने बताया कि "जल्द ही टिकटें एक बार फिर रिओपन होंगी. लोगों को जल्द ही टिकटें मिल जाएगी। एक दो दिन के लिए फिर से ऑनलाइन टिकट्स मुहैया कराई जाएंगी। ये पेटीएम ऑनलाइन के जरिए बुक की जा सकेंगी। स्टेडियम में ऑफ लाइन टिकट काउंटर होगा मगर ये उनके लिए होगा जिन्हें ऑनलाइन बुकिंग के बाद टिकट कोरियर से प्राप्त न हो पाए, ऐसे लोग काउंटर से टिकट ले सकेंगे।
स्टेडियम में छतीसगढ़ क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ कलेक्टर और एसएसपी की बैठक हुई, जिसमें सुरक्षा व्यवस्था और दर्शकों की सुविधाओं पर विस्तार से चर्चा की गई। मैच के दौरान सभी एंट्री गेटों पर अग्निशमन और मेडिकल स्टाफ़ के साथ एम्बुलेंस की व्यवस्था रहेगी। बैठक में ग्राम पंचायतों परसदा, सेंध और नवागांव द्वारा बनाएं गए पार्किंग स्थलों के लिए बाइक और कार पार्किंग का शुल्क भी निर्धारित किया गया। दोपहिया वाहनों के लिए 10 रुपए और चार पहिया वाहनों के लिए 30 रुपए पार्किंग शुल्क निर्धारित किया गया है।
कलेक्टर ने स्टेडियम परिसर में जुटने वाले दर्शकों को अच्छी मोबाइल कनेक्टीविटी के लिए जियो और एयरटेल कंपनियों के अस्थाई टावर आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। डॉ. भुरे ने स्टेडियम के आस-पास बनाए जा रहे पार्किंग स्थलों का भी अवलोकन किया और इन स्थलों पर पर्याप्त लाइट, सुरक्षा के इंतजाम करने के निर्देश दिए। उन्होंने साफ-सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने और स्टेडियम में विभिन्न रास्तों से आने वाले लोगों और स्टेडियम में दर्शकों की सुविधा के लिए जगह-जगह स्पष्ट साईनेज बोर्ड लगाने कहा गया है। कलेक्टर ने बॉयो टायलेट के साथ-साथ आपात चिकित्सा व्यवस्था करने कहा है।
India squad for New Zealand series:
भारतीय टीम : रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन व केएस भारत (विकेटकीपर/बल्लेबाज), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, वाशिंगटन सुंदर, शहबाज अहमद, शार्दूल ठाकुर, युज्वेंद्र चहल, कुलदीप यादव, मो. शमी, मो. सिराज, उमरान मलिक।
न्यूजीलैंड टीम: टॉम लाथम (कप्तान), फिन एलन, माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉन्वे, जैकब डफी, लॉकी फर्ग्युसन, डग ब्रेसवेल, एडम मिल्ने, डैरिल मिचेल, हेनरी निकोल्स, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सैंटनर, ईश सोढ़ी, एच शिप्ली।
Updated on:
17 Jan 2023 01:51 pm
Published on:
17 Jan 2023 01:41 pm

बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
