
रायपुर। मेलबर्न (ऑस्ट्रेलिया) में दीनानाथ साहू को ज्योतिष रिसर्चर अवार्ड से सम्मानित किया गया है। साहू ने वास्तु के क्षेत्र में प्राचीन ज्योतिष के वास्तु के नियमों की नवीन आधुनिक विज्ञान के सापेक्ष में वैज्ञानिक व्याख्या सिद्धांत प्रतिपादित किया है। जिससें वास्तु संबंधित कई भ्रान्तियों से बचा जा सकता है। साथ ही वैदिक ज्योतिष में गम्भीर बीमारियों के जनक ग्रह राहु के मेडिकल एस्ट्रोलॉजी में फलेक्स सीड का कारगर शोध उपाय के रूप में प्रस्तुत किया है।
आधुनिक परिवर्तनशील युग में सामाजिक व्यवस्था में हो रहे परिवर्तन का ज्योतिषीय कारण से ग्रहों की व्याख्या करते हुए इसके दुष्प्रभाव से बचने का ज्योतिष उपाय भी अपने ज्योतिष शोध में वर्णन किया है। जिसे कलयुग में राहु, शुक्र युग का प्रादुर्भाव का शोध पत्र प्रस्तुत किया है।
वास्तु, मेडिकल एस्ट्रोलॉजी, वैदिक ज्योतिष में तीनों में किए गए आश्चर्यजनक शोध के लिए ज्योतिष में अंतराष्ट्रीय रिसर्चर अवार्ड अंतरराष्ट्रीय ज्योतिष संस्था टल्व्ड मेलबोर्न (आस्ट्रेलिया) द्वारा दीनानाथ साहू को प्रदान कर सम्मानित किया गया है। जिससे भारतीय ज्योतिष जगत के साथ साथ परिवार, मित्रों व जन्मस्थली क्षेत्र गरियाबंद, राजिम फिंगेश्वर क्षेत्रवासियों में हर्ष व्याप्त है।
दीनानाथ साहू स्व. लखन लाल साहू के पुत्र हैं। पेशे से हेडमास्टर हैं। अपने ज्योतिष भविष्यवाणियों के लिए राष्ट्रीय, अंतराष्ट्रीय स्तर पर विख्यात हैं । पूर्व में भी उनके ज्योतिष शोधों के लिए ज्योतिष के कई राष्ट्रीय व अन्तराष्ट्रीय पुरस्कार व सम्मान ने नवाजा जा चुका है।
Published on:
11 Feb 2022 11:12 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
