
विराट-रोहित पहुंचेंगे रायपुर फ़ाइल फोटो
IND vs NZ Match Ticket Price: रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम(Shaheed Veer Narayan Singh International Cricket Stadium) की मेजबानी में 21 जनवरी को होने वाले भारत- न्यूजीलैंड वनडे सीरीज के दूसरे मैच की तैयारियां तेज हो गई हैं। अब इस बीच छत्तीसगढ़ क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष जुबीन शाह ने एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच (IND vs NZ Match in Raipur) के लिए हो रही तैयारियों को लेकर कुछ जानकारियां दी हैं।
उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि खिलाडिय़ों की सुरक्षा के लिए 500 से अधिक जवानों की तैनाती की जा रही है। जहां तक टिकट(Ticket Price) की बात है तो 12 जनवरी से आनलाइन टिकट की बुकिंग शुरू होगी और शुरू के 4 दिन में आनलाइन टिकट घर पहुंचेगी और स्कूल-कॉलेज के स्टूडेंट्स को 300 रुपए की कीमत में टिकट दी जाएंगी। वही, अन्य श्रेणी की टिकट(Ticket Price) दर भिन्न-भिन्न है।
नवा रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में भारत-न्यूजीलैंड सीरीज (IND vs NZ Match in Raipur) का दूसरा मुकाबला 21 जनवरी को डे-नाइट खेला जाएगा। दोनों टीमों के खिलाड़ी 19 जनवरी को राजधानी पहुंचेंगे और नवा रायपुर स्थित रिसार्ट में रुकेंगे। 20 जनवरी को दोनों टीमें अभ्यास करेंगे और 21 जनवरी को डे-नाइट मैच खेला जाएगा जो दोपहर डेढ़ बजे से शुरू होगा। मैच के लिए टिकटों (Raipur India vs New Zealand Tickets 2023 Price) की बिक्री 12 जनवरी से ऑनलाइन शुरू हो जाएगी।
स्कूल-कॉलेज के विद्यार्थियों को कीमत में मिली छूट
इंटरनेशनल मैच (IND vs NZ Match in Raipur) में स्कूल-कॉलेज के स्टूडेंट्स को 300 रुपए में टिकट मिलेंगे। इसके लिए उन्हें आईडेंटिटी कार्ड दिखाना होगा। स्टूडेंट्स के लिए मैनुअल टिकट भी बेचे जाएंगे। इसके अतिरिक्त 500, 1000, 1250 और 1500 रुपए के टिकट भी रखे गए हैं। फिर सिल्वर 5000, गोल्ड 6000, प्लेटिनम 7500 और कॉर्पोरेट बॉक्स की टिकट 10 हजार में दी जाएंगी। शुरू के चार दिन टिकट ऑनलाइन घर तक मिलेगी।
फ़ूड स्टाल्स के लिए अलग से रेट चार्ट तय
इंटरनेशनल मैच (IND vs NZ Match in Raipurमें फ़ूड स्टाल्स के लिए अलग से रेट चार्ट तय किया गया है। आउटसाइड फ़ूड नहीं होगा। आरओ वाटर फ्री रहेगा। बेबी फ़ीडिंग रूम रहेगा। समोसे का रेट 50 रुपए में 2 पीस। पीस पेटीस 30 में और दो पीस कचौरी 40 रुपए में मिलेगा। 100 रुपए में राजमा और छोले चावल मिलेगा। अधिकारियों ने बताया कि पानी फ्री में दिया जाएगा।
Published on:
09 Jan 2023 03:56 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
