
Indian Railways (File Photo)
Indian Railway: बिलासपुर मंडल के खरसिया-रायगढ़ सेक्शन में भूपदेवपुर स्टेशन को चौथी लाइन से कनेक्टिविटी और इसी सेक्शन की तीसरी और चौथी लाइन का विद्युतीकृत कार्य किया जाना है। इसके लिए रेलवे प्रशासन ने ब्लॉक लेना तय किया है। इससे 15 पैसेंजर सहित एक्सप्रेस और मेल ट्रेनें कैंसिल होंगी और आधा दर्जन ट्रेनों का मार्ग बदला गया है। 10 से 22 सितम्बर तक लगातार काम चलेगा। इस दौरान ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित होगी।
11 से 28 सितम्बर तक 08737 रायगढ़-बिलासपुर मेमू, 08738 बिलासपुर-रायगढ़ मेमू और 08735 रायगढ़-बिलासपुर मेमू व 10 से 27 सितम्बर 08736 बिलासपुर-रायगढ़ मेमू लगातार कैंसिल रहेगी। 10 से 27 सितम्बर तक ट्रेन 18113 टाटानगर-बिलासपुर एक्सप्रेस, 11 से 28 सितम्बर तक 18114 बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस, 11 से 28 सितम्बर 18109 टाटा- इतवारी एक्सप्रेस दोनों तरफ रद्द रहेगी। इसमें (Indian Railway) सबसे ज्यादा यात्री सफर करते हैं।
छठ पूजा पर्व के दौरान बिहार राज्य के लोग बड़ी संख्या में सफर करते हैं। खासकर गोंदिया से लेकर दुर्ग, रायपुर, बिलासपुर, अनूपपुर, शहडोल एवं उमरिया के यात्रियों को इस बार दो फेरों के लिए एक स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा रेलवे ने कर दी। ट्रेन नंबर 08895/08896 गोंदिया-छपरा-गोंदिया छठ पूजा स्पेशल ट्रेन वाया बिलासपुर, कटनी, सतना, प्रयागराज के रास्ते चलेगी। स्पेशल ट्रेन गोंदिया से 3 व 4 नवम्बर (Indian Railway) को चलेगी और 08896 छपरा-गोंदिया छठ पूजा स्पेशल ट्रेन छपरा से 4 एवं 05 नवम्बर को चलेगी।
Updated on:
31 Aug 2024 10:39 am
Published on:
31 Aug 2024 10:36 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
