15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Indian Railway Update: अब यात्रा के लिए देना होगा तीन गुना ज्यादा किराया! सुविधा और कोच में कोई बदलाव नहीं

Indian Railway Update: भारतीय रेलवे ने कोरोनाकाल के समय से बंद टाटा-इतवारी पैसेंजर ट्रेन को एक्सप्रेस ट्रेन के रूप वापस चालू करने की घोषणा की है। यह ट्रेन गुरूवार 5 मई से वापस शुरू की जाएगी। ट्रेन का नंबर भी नया होगा। पहले टाटा-इतवारी 58111 एवं 58112 नंबर से चलती थी अब यह 18109 और 18110 नंबर से चलेगी।

2 min read
Google source verification
railway.jpg

Indian Railway Update: रायपुर। महंगाई की मार कम होने का नाम नहीं ले रही है। रेल यात्रियों के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। अब ट्रेन में सफर करने वालों को तीन गुना ज्यादा किराया देना होगा। रेलवे विभाग ने कोरोनाकाल के समय से बंद टाटा-इतवारी पैसेंजर ट्रेन को एक्सप्रेस ट्रेन के रूप वापस चालू करने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन गुरूवार 5 मई से वापस शुरू की जाएगी। ट्रेन का नंबर भी नया होगा। पहले टाटा-इतवारी 58111 एवं 58112 नंबर से चलती थी अब यह 18109 और 18110 नंबर से चलेगी।

ट्रेन का किराया हो जाएगा तिगुना
रेलवे ने ट्रेन में परिवर्तन के साथ ट्रेन का किराया भी बढ़ा दिया है जिससे की यात्रा और महंगी हो जाएगी। ट्रेन में किराया एक्सप्रेस का लगेगा जबकि ट्रेन का कोच वही होगा। छोटे स्टेशनों से यात्रा कर रहे यात्रियों के लिए ट्रेन का किराया तीन गुना तक बढ़ सकता है। इतवारी पैसेंजर में पहले टाटा से आदित्यपुर तक का किराया 10 रुपये लगता था वह अब बढ़कर 30 रुपये हो जायेगा। चक्रधरपुर, लोठापहाड़ स्टेशन का 20 रुपये का किराया अब 40 रुपये हो जायेगा। और टाटा से इतवारी तक की ट्रेन टिकट का शुल्क 140 रुपये के बजाये 245 रुपये हो जायेगा।

ये है नया टाइम टेबल
टाटा-इतवारी पैसेंजर ट्रेन पूर्व निर्धारित रूट पर ही चलेगी। पहला प्रस्थान गुरुवार मई 05, 2022 टाटा / टाटानगर जंक्शन से होगा। ट्रेन की कुल यात्रा का समय 19 घंटे 35 मिनट होगा और 49 हॉल्ट होंगे। ट्रेन कुल 877 किलोमीटर की दूरी तय करेगी और उसकी औसत गति 44 किलोमीटर प्रति घंटा की होगी। ट्रेन टाटानगर जंक्शन से 9 बजकर 10 मिनट पर निकलेगी और इतवारी जंक्शन पर 1 रात बाद 4 बजकर 45 मिनट पर पहुंचेगी।

ट्रेनों को सुपरफास्ट बनाकर पहले भी इसी तरह बढ़ाया था राजस्व
ठीक इसी तरह पहले भी रेलवे ने देश भर की कई ट्रेनों को एक साथ सुपरफास्ट बना दिया था। उस समय भी टिकट के पैसे में सुपरफास्ट का चार्ज जोड़ दिया गया था। जबकि ट्रेनों में कोई सुविधा अथवा बदलाव देखने को नहीं मिला था। यही वजह है कि कुछ यात्री टिकट शुल्क के बढ़ जाने से नाखुश हैं। हालांकि इसका विरोध भी शुरू हो गया है। कई यात्रियों ने इस संबंध में जानकारी लेने के बाद कहा कि रेलवे ने बिना किसी अतिरिक्त सुविधा के यात्रियों पर किराया का बोझ डाल दिया और कहने के लिए ट्रेन चलाकर सुविधा देने के नाम पर वाहवाही पाने का प्रयास किया जा रहा है।