19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ये 10 खूबियों वाली इंदौर-पुरी हमसफर एक्सप्रेस पहुंची रायपुर, हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

इंदौर-पुरी साप्ताहिक हमसफर एक्सप्रेस को आज रायपुर स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर रवाना पुरी के लिए रवाना किया गया।

2 min read
Google source verification
Indore-Puri Humsafar Express

ये 10 खूबियों वाली इंदौर-पुरी हमसफर एक्सप्रेस पहुंची रायपुर, हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

रायपुर . इंदौर-पुरी साप्ताहिक हमसफर एक्सप्रेस को आज रायपुर स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर रवाना पुरी के लिए रवाना किया गया। इस मौके पर बीजेपी सांसद रमेश बैस और विधायक श्रीचंद सुंदरानी मौजूद थे। इससे पहले लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने शनिवार की शाम करीब 6.15 बजे इंदौर रेलवे स्टेशन से हरी झंड़ी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया।

इस रूट से गुजरेगी ट्रेन

यह ट्रेन इंदौर स्टेशन से 18.15 से रवाना होकर भोपाल, इटारसी के रास्ते अगले दिन नागपुर 6.25 बजे, राजनांदगांव 9.50 बजे, दुर्ग 10.20 बजे, रायपुर 10.55 बजे, बिलासपुर 12.45 बजे एवं झारसुगुड़ा, संबलपुर, भुवनेश्वर के रास्ते मध्य रात्रि 1.55 बजे पुरी पहुंचेगी।

हमसफर एक्सप्रेस में 18 कोच

22 मई को इंदौर से तथा 23 मई को पुरी से नियमित समय-सारणी के अनुसार यह ट्रेन चलाई जाएगी। यह ट्रेन इंदौर से पुरी के लिए मंगलवार तथा पुरी से इंदौर के लिए प्रत्येक बुधवार को चलेगी। इस गाड़ी में 16 एसी और 2 जनरेटर कार समेत 18 कोच रहेंगे।

हमसफर ट्रेन की ये हैं खासियत
- हमसफर ट्रेन में फुल एसी-3 टियर सर्विस है।
- इस ट्रेन में सफर के दौरान यात्रियों को खाने-पीने को लेकर कोई भी समस्या नहीं होगा, क्योंकि ट्रेन में पैंट्री कार भी है।
- ट्रेन में चार्जिंग प्वाइंट्स दिए गए हैं ताकि यात्री सफर के दौरान अपना मोबाइल या लैपटॉप चार्ज कर सकें।
- इसके साथ ही ट्रेन के भीतर रीडिंग लाइट की सुविधा दी गई है।
- हमसफर एक्सप्रेस में बच्चों के लिए बेबी नैपिंग चेंजिंग पैड्स की भी सुविधा है।
- इस ट्रेन में यात्रियों को चाय और कॉफी मेकर की भी सुविधा मिलेगी।
- इसके अलावा यात्रियों की सुविधा के लिए एलईडी स्क्रीन लगे हुए हैं, जिसमें स्टेशनों की जानकारी दी जाएगी।
- ट्रेन के कोच में हीटिंग चेंबर औऱ रेफ्रिजरेटिंग बॉक्स लगे हैं जिसमें खाने को रखा जा सकता है।
- यात्रियों के लिए सफर को आरामदायक बनाने के लिए खादी के बेडरोल भी मिलेंगे।
- इतना ही नहीं ऑटोमेटिक परफ्यूम स्प्रे सफर को सुगंधमय बनाए रखेगा।