CG News: रायपुर-जबलपुर-रायपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस प्रतिदिन चलाई जाएगी। यह ट्रेन रायपुर से दोपहर 2 बजकर 45 मिनट पर प्रस्थान करेगी, जो रात 10 बजकर 45 मिनट पर जबलपुर पहुंचेगी।
CG News: राजधानी रायपुर से चलकर जबलपुर तक जाने वाली गाड़ी संख्या 11701 की शुरुआत रविवार से की गई। फूलों और गुब्बारों से सजी-धजी इंटरसिटी एक्सप्रेस का रैक प्लेटफार्म पर पहुंचते ही यात्री उत्साहित हो गए। रायपुर से जबलपुर तक ट्रेन चलाने की मांग काफी समय से की जा रही थी। पहले दिन इंटरसिटी एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाने सीएम विष्णु साय, विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह, सांसद बृजमोहन अग्रवाल, विधायक पुरंदर मिश्रा, विधायक मोतीलाल साहू स्टेशन पहुंचे।
वहीं वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव तथा मध्यप्रदेश के मुयमंत्री डॉ. मोहन यादव ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया। पहले दिन यह ट्रेन निर्धारित समय सुबह 9.30 बजे की बजाए दो घंटे देरी से रवाना हुई। इसमें स्काउट के कैडेट्स को दुर्ग तक फ्री यात्रा करायी गई। कुछ यात्रियों के लिए रेल प्रशासन ने टिकट की जगह पास की व्यवस्था की।
उल्लेखनीय है कि रायपुर-जबलपुर-रायपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस प्रतिदिन चलाई जाएगी। यह ट्रेन रायपुर से दोपहर 2 बजकर 45 मिनट पर प्रस्थान करेगी, जो रात 10 बजकर 45 मिनट पर जबलपुर पहुंचेगी। वहीं अगली सुबह 6 बजे जबलपुर से प्रस्थान करेगी, जो 1 बजकर 50 मिनट पर रायपुर पहुंचा देगी। अभी तक जबलपुर जाने वाले यात्रियों को केवल अमरकंटक एक्सप्रेस की सुविधा मिलती थी। यह भी रात के समय रायपुर से रवाना होती थी। इंटरसिटी एक्सप्रेस के चलने से अब गोंदिया, बालाघाट और जबलपुर जाने वाले यात्रियों को अतिरिक्त सुविधा मिलेगी।
यात्री अंकित बिसेन ने बताया कि वह बालाघाट तक इस ट्रेन से सफर करेंगे। इस ट्रेन के शुरू होने से अब समय बचेगा। पहले गोंदिया से ट्रेन बदलकर जाना पड़ता था। अब सीधी ट्रेन होने से दो घंटे समय बचेगा।
यात्री संदीप कुमार पटेल ने बताया कि उनको जबलपुर से काम के सिलसिले में रायपुर आना पड़ता है। दिन में जबलपुर जाने के लिए एक भी ट्रेन नही थी। अब इंटरसिटी में सफर कर देर रात तक जबलपुर अपने घर पहुंच जाएंगे।