12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IT Raid में मिला इतना कैश और ज्वैलरी, अफसर हुए हैरान, बोरियों में भरकर ले गए ये…

आयकर विभाग ने रीयल एस्टेट, कोयला और पॉवर प्लांट संचालकों के ठिकानों से बरामद 3 करोड़ 65 लाख की ज्वेलरी और 85 लाख रुपए नगदी को जब्त कर लिया है।

2 min read
Google source verification
Income Tax Raid News

IT अफसर हुए हैरान जब छापे मिला इतना कैश और ज्वैलरी, बोरियों में भरकर ले गए ये..

रायपुर. आयकर विभाग ने रीयल एस्टेट, कोयला और पॉवर प्लांट संचालकों के ठिकानों से बरामद 3 करोड़ 65 लाख की ज्वेलरी और 85 लाख रुपए नगदी को जब्त कर लिया है। इसमें 85 लाख नगदी और 3 करोड़ 65 लाख रुपए की ज्वेलरी उनके सभी ठिकानों पर जांच करने के बाद टीम लौट गई है। सभी कारोबारियों का लिखित बयान दर्ज कर तलाशी के दौरान मिले दस्तावेजों को 5 बोरियों में दफ्तर लाया गया है। इसकी छानबीन के बाद चोरी किए गए टैक्स की राशि वसूल करने नोटिस जारी किया जाएगा।

आयकर विभाग के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि रायपुर और बिलासपुर स्थित मुख्य कार्पोरेट दफ्तर में सबसे अधिक गड़बड़ी मिली है। कारोबारियों ने फर्जीवाड़ा करने रजिस्टरों में कंपनी को नुकसान में चलाना बताया है। करोड़ों रुपए अर्जित आय को छिपाने के लिए रीयल एस्टेट में करोड़ों रुपए निवेश किए गए हैं। लेकिन, इसका कोइ हिसाब तक नहीं रखा गया है।

लॉकर्स खुलेंगे

आयकर विभाग के अफसर की टीम कारोबारियों के रायपुर और बिलासपुर स्थित 10 बैंक लाकर को खोलने की तैयारी में जुटे हुए हैं। बताया जाता है कि इसके लिए उन्हें नोटिस भेजा गया है। साथ ही तलाशी के दौरान अपनी उपस्थिति दर्ज कराने की हिदायत दी गई है। ज्ञात हो कि छापेमारी के दौरान मिले 12 लॉकरों को सील कर दिया गया था। जांच के दौरान 2 लॉकर्स की तलाशी ली गई थी। लेकिन, उसमें कुछ भी आपत्तिजनक नहीं मिला।

टैक्स चोरी की मांगी रिपोर्ट
आयकर मुख्यालय ने छापेमारी के बाद मिली टैक्स चोरी की रिपोर्ट मांगी है। बताया जाता है कि करोड़ों रुपए के टर्नओवर वाली कंपनी से मिले नगदी और ज्वेलरी से अफसर भी हैरान हैं। इसे देखते हुए जब्त किए गए दस्तावेजों की सूक्ष्मता से जांच करने की हिदायत दी गई है। ज्ञात हो कि आयकर विभाग ने देशभर के 5 राज्यों के 10 शहरों में कारोबारियों के 50 ठिकानों पर छापामारा था। इसके लिए आयकर विभाग के 250 अफसर तथा कर्मचारी और 300 जवानों को तैनात किया गया था।