
अपने घर अनजान को पनाह देना किसान को पड़ा महंगा, चुकानी पड़ी ऐसी दर्दनाक कीमत
कांकेर. छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के नरहरपुर थाना क्षेत्र के एक ग्राम से नाबालिग का अपरहण होने का मामला सामने आया था। परिजनों के शिकायत पर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए नाबालिग को टीम ने खोज निकाला है। नाबालिग को गरियाबंद जिले के फिंगेश्वर थाना के ग्राम बोरिद ग्राम मिली है।
READ MORE: दर्दनाक! मां ने अपने मासूमों को गोद में बिठाया और फिर उठा लिया खौफनाक कदम
[typography_font:18pt]पुलिस कर्मी होने की दी जानकारी
[typography_font:14pt;" >पुलिस टीम उसे थाना लाकर कागजी कारवाई कर परिजनों के सुपूर्द कर दिया है। विदित हो कि नरहरपुर क्षेत्र के एक किसान के घर 11 मई शाम को एक युवक पहुंचा और अपने आप को पुलिस कर्मी होने की जानकारी दी थी।
रात होने के कारण किसान के घर रुकने की बात कही, जिस पर किसान ने उसे रात में भोजन कराकर सोने की व्यवस्था करवाया था।
READ MORE: मप्र से छत्तीसगढ़ में नशीले पदार्थ बेचने की थी तैयारी, हजारों गोलियों के साथ दो युवक हुए गिरफ्तार
[typography_font:18pt]पुलिस कर्मी व पुत्री नहीं थे
[typography_font:14pt;" > दूसरे दिन सुबह जब किसान व उसके परिजन उठे तो देखा कि उक्त पुलिस कर्मी व उसकी नाबालिग पुत्री नहीं थे। आसपास पतासाजी के बाद इस घटना की शिकायत नरहरपुर में दर्ज कराई थी।
READ MORE: शख्स की मौत के तीन दिन बाद फिर से हुआ जन्म, जब पिता को पता चली ये बात तो उड़ गए होश
[typography_font:18pt]गरियाबंद में मिली लड़की
[typography_font:14pt;" >इधर पुलिस उक्त युवक के पतासाजी में लगी थी। कुछ दिनों बाद अज्ञात बाइक को पिथौरा में पायी गई जहां जांच के बाद पता चला की बाइक उसी अज्ञात व्यक्ति थी जिसे पुलिस ने जप्त किया गया। वही कुछ दिनों बाद पुलिस को सूचना मिली की लड़की गरियाबंद में है। फिर उसे परिजनों के पास ले जाया गया ।
Published on:
11 Jun 2018 11:36 am
बड़ी खबरें
View Allकांकेर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
