
नवोदय विद्यालय में प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, इन बातों का रखना होगा ध्यान
रायपुर । नवोदय विद्यालय में 11वीं क्लास की खाली सीटों पर दाखिले के लिए पंजीकरण सोमवार से शुरू हो गए हैं। आवेदन की आखिरी तारीख 10 जून है। इच्छुक और पात्र विद्यार्थी साइंस, कॉमर्स, वोकेशनल और ह्यूमैनिटीज स्ट्रीम के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। एनसीसी, स्काउट ऐंड गाइड्स और स्पोट्र्स एवं गेम्स के लिए अतिरिक्त वेटेज मिलेगा।
जिस जवाहर नवोदय विद्यालय में दाखिला लेना चाह रहे हैं, वह जिस राज्य और जिले में है, उसी राज्य और जिले के सरकारी या सरकार से मान्यता प्राप्त किसी विद्यालय में छात्र ने शैक्षिक सत्र 2018-19 में 10वीं क्लास की पढ़ाई पूरी की हो। आवेदक की उम्र 18 साल से ज्यादा न हो और 13 साल से कम न हो यानी 1 जून, 2001 से 31 मई, 2005 (दोनों तारीखें शामिल हैं) को पैदा हुए विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं।
अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति समेत सभी वर्ग के छात्र आवेदन कर सकते हैं। शैक्षिक सत्र 2018-19 में आवेदक द्वारा 10वीं क्लास में प्राप्त अंक और नवोदय विद्यालय समिति की दाखिले की शर्त के आधार पर दाखिला होगा। पहले जिला स्तर पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी और खाली सीटों के मुताबिक विद्यार्थियों का चयन होगा। जिला स्तर पर जेएनवी की खाली सीटों के मुताबिक मेरिट लिस्ट तैयार होने के बाद राज्य स्तर की एक सामान्य मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी।
Published on:
13 May 2019 07:54 pm

बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
