10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जेइइ मेंस में राजधानी के स्टूडेंट्स रहे अव्वल

सीबीएसइ ने जारी किया रिजल्ट

less than 1 minute read
Google source verification

रायपुर के छात्र अंकित भाडू, आयाम महाजन और अंजय गोयल आदि अव्वल रहे। वहीं एक निजी एकेडमी के संचालक ने बताया कि उनके संस्थान से 42 स्टूडेंट्स क्वाफाई हुए हैं, जिनमें चार स्टूडेंट्स टॉप रैंकिंग में शामिल हैं। वहीं भिलाई के छात्र सुयश सिंह को ऑल इंडिया में 99वीं रैंक मिली है।
[typography_font:14pt;" >ट्विनसिटी से इस साल जेइइ एडवांस के लिए करीब 250 छात्रों ने क्वालिफाई किया है। जबकि संभाग से यह संख्या करीब 600 होगी।

इतनी सीटों पर प्रवेश : जेइइ-मेन के जरिए देश के 31 एनआइटी, 18 ट्रिपलआइटी, 18 सेन्ट्रल फंडेड इंस्टीट्यूट की करीब 25 हजार सीटों पर सीधा प्रवेश मिलेगा। इसके अलावा इस स्कोर के आधार पर देश के कई राज्यों के इंजीनियरिंग कॉलेजों में भी प्रवेश दिया जाता है। जेइइ में क्वालिफाई करने वाले छात्र एडवांस की परीक्षा देकर आइआइटी में सीट पक्की करेंगे। आइआइटी भिलाई की तीन ब्रांच की 120 सीटों पर एडवांस के नतीजों से दाखिले होंगे।

विशेषज्ञ,जगदीश तुल्सवानी ने कहा की जेइइ मेंस में छात्रों ने शानदार प्रदर्शन किया है। छात्रों ने टॉप-100 में जगह बनाई है। शीर्ष 500 में भी शामिल हुए। यह एजुकेशन हब के लिए गौरव की बात है।

विशेषज्ञ, अवनीश सक्सेना ने कहा की जेइइ मेंस में इस साल ट्विनसिटी से 250 से अधिक ने क्वालिफाई किया है। यह शहर के हर्ष की बात है कि छात्र शीर्ष रैंक हासिल कर प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं।


कलश वर्मा 241 1988

दलदल सिवनी के रहने वाले आयाम महाजन ऑल इंडिया रैंक में 4500 लाए हैं। उनका कहना है कि वे एडवांस पर फोकस कर रहे हैं। इसके लिए उन्होंने अपनी एकेडमी के टीचर का योगदान बताया।