21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

jee mains 2021: रायपुर के अंशुल को जेईई मेंस में फर्स्ट रैंकिंग

कजिन ब्रदर से प्रेरित होकर देखा आईआईटियन बनने का सपना

less than 1 minute read
Google source verification
jee mains 2021: रायपुर के अंशुल को जेईई मेंस में फर्स्ट रैंकिंग

पैरेंट्स के साथ मुंह मीठा करते हुए अंशुल वर्मा।

ताबीर हुसैन/ रायपुर . शहर के अंशुल वर्मा ने इतिहास रचते हुए जेईई मेंस 2021 में एआईआर 1 हासिल की है। फर्स्ट रैंकिंग में देशभर से 17 अन्य छात्र भी हैं जिन्हें 300 में 300 माक्र्स मिले हैं। अंशुल के पिता के.के. वर्मा वेटेनरी डॉक्टर हैं जबकि मां दमयंती शंकर नगर स्थित सरकारी स्कूल में एचएम हैं। बड़ी बहन एनआईटी रायपुर में पढ़ाई कर रही हैं। अंशुल ने दसवीं तक की पढ़ाई रायपुर से की और सीबीएसई में सिटी टॉपर थे। इसके बाद वे 11वीं-12वीं पढऩे कोटा राजस्थान चले गए। वहीं से जेईई की तैयारी भी करने लगे। लेकिन कोविड के चलते रायपुर में रहकर ऑनलाइन स्टडी की। अंशुल ने बताया, कजिन ब्रदर आईआईटी बॉम्बे में पढ़ रहे थे। तभी मैंने आईआईटियन बनने का सोचा। मेरा सपना जेईई एडवांस क्लियर करने के बाद पूरा हो जाएगा जिसका एक कदम बाकी है। मेरी इच्छा है टॉप आईआईटी से कम्प्यूटर साइंस करूँ।

पापा के साथ चेस और दोस्तों संग क्रिकेट

मेरी रणनीति हर टॉपिक के लिए अलग-अलग समय का निर्धारण रही है। पढ़ाई के वक्त सिर्फ पढ़ाई। मेरी रुचि पापा के साथ चेस और कॉलोनी में दोस्तों संग क्रिकेट खेलने की रही है। बैडमिंटन भी मुझे पसंद है।


बड़ी खबरें

View All

रायपुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग