26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सराफा विशेषज्ञों ने माना, दिवाली में महंगा हो जाएगा सोना, अभी जानिए क्या चल रहा कीमत

बाजार में सोने की कीमतें इस वर्ष रिकॉर्ड ऊंचाई की ओर है।

2 min read
Google source verification
Gold

gold jewelry

रायपुर. दिवाली में सोना खरीदने वाले ग्राहकों को इस बार पिछली तीन दिवाली के मुकाबले सबसे महंगा सोना खरीदना पड़ेगा। सोने में निवेश करने वाले ग्राहकों को जहां अच्छा निवेश मिलेगा, वहीं आगे भी कीमतों में बढ़ोतरी की संभावना है। बाजार में सोने की कीमतें इस वर्ष रिकॉर्ड ऊंचाई की ओर है।

यही कारण है कि राजधानी के सराफा बाजार में इन दिनों सोना प्रति 10 ग्राम की कीमतें 30 हजार पार कर चुकी है, वहीं चांदी ने भी अपनी चमक बिखेर दी है। राजधानी में मंगलवार को सोना इस वर्ष के सबसे उच्चतम स्तर पर पहुंच गया, जिसमें सोना प्रति 10 ग्राम 30 हजार 700 रुपए के कीमत पर बिका, वहीं चांदी ने भी छलांग लगाते हुए 40 हजार का आंकड़ा पार कर लिया। चांदी प्रति किलो पक्की 40 हजार 700 रुपए बिकी।

2 साल में 4600 रुपए महंगा

बीते 2 वर्षों में सोने की कीमत में 4600 रुपए की बढ़ोतरी हुई है। वर्ष 2015 दिवाली के दिन जहां सोने की न्यूनतम कीमत 26100 रुपए प्रति 10 ग्राम थी, वहीं जारी वर्ष अक्टूबर महीने में अधिकतम कीमत 30700 पर आ चुकी है।

31 हजार के करीब
सोने की कीमतें लंबे समय बाद 31 हजार के करीब पहुंचते जा रहा है। सराफा विशेषज्ञों का मानना है कि दिवाली तक सोने की कीमतें 31 हजार भी पार हो सकती है। वर्तमान में कीमतें 30500 से 30700 रुपए के बीच बनी हुई है। बाजार में डिमांड बढऩे की वजह से कीमतों में भी उछाल देखा जा सकता है।

शेयर को भूले, सोने में निवेश
रायपुर सराफा एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष हरख मालू व सराफा व्यवसाय दीपचंद कोटडिय़ा का मानना है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमतों में बढ़ोतरी के बाद अब लोग शेयर के बजाय सोने में निवेश की ओर रूख कर रहे हैं, जिसकी वजह से कीमतों में लगातार बढ़ोतरी जारी है। अमेरिकी बाजार में भी इन दिनों सोने में उछाल जारी है। उल्लेखनीय है कि सोने-चांदी की कीमतों में विदेशी बाजार के मुताबिक तय होती है, जिसमें रोजाना कीमतों में देखा जाता है।

फैक्ट फाइल

(तीन वर्षों में दिवाली के दिन कीमतें)

वर्ष- सोना-चांदी

2014- 27700-39100

2015-26100-34700

2016-30640-42500

2017-30700-40700 (10 अक्टूबर)