scriptjhiram ghati Naxal News : CM Bhupesh Baghel paid tribute | झीरम की 10वीं बरसी आज: CM भूपेश बघेल ने दी श्रद्धांजलि, कहा- अनसुलझे सवाल आज भी जिंदा हैं.. | Patrika News

झीरम की 10वीं बरसी आज: CM भूपेश बघेल ने दी श्रद्धांजलि, कहा- अनसुलझे सवाल आज भी जिंदा हैं..

locationरायपुरPublished: May 25, 2023 01:19:00 pm

jhiram ghati Naxal News : पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के दीक्षांत समरोह के बाद मुख्यमंत्री बघेल ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा, झीरम घाटी में अभी तक न्याय नहीं मिला है।

cm_bhupesh_baghel.jpg
रायपुर. jhiram ghati Naxal News : छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिला दंतेवाड़ा के झीरम घाटी में हुए नक्सली हमले को 10 साल पूरे हो गए। इसे लेकर एक बार फिर प्रदेश में सियासत गरमा गई है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज जगदलपुर के लाल बाग मैदान स्थित झीरम घाटी मेमोरियल में झीरम घाटी शहादत दिवस पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में शामिल होंगे। इससे पहले सीएम ने सोशल मीडिया के जरिए अपने नेताओं और वीर जवानों की शहादत का नमन करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.