19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रायपुर

जूट मिल बंद , 1400 श्रमिक हुए बेरोजगार

जूट मिल बंद , 1400 श्रमिक हुए बेरोजगार

Google source verification

दिनेश यदु @ रायपुर.भनपुरी स्थित छत्तीसगढ़ जुट इंडस्ट्रीज यूनिट ऑफ इल्लुर जुट मिल के एकाएक बंद हो जाने से वर्षों से कार्यरत लगभग 1400 श्रमिक सड़क पर आ गए, बेरोजगार हो गए जिन्हें अस्थाई कार्यबंदी का भुगतान नहीं किया गया, ईएल, सीएल, ग्रेच्युटी आदि राशि का भुगतान तक करना मुनासिब नहीं समझा गया, जिससे आक्रोशित होकर जुट मिल के सैकड़ों श्रमिक आज अजीत जोगी युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप साहू के नेतृत्व में रायपुर कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और कलेक्टर के नाम ज्ञापन से सौंपे। इस दौरान प्रदीप साहू ने कहा मजदूरों के पसीने का पाई-पाई देना होगा। यदि इन 1400 श्रमिकों की मांगों को सरकार पूरा नहीं करेगी तो जोगी कांग्रेस सड़क में उतरकर आंदोलन करेगी।