
रायपुर। छत्तीसगढ़ के उद्योग एवं आबकारी मंत्री कवासी लखमा की अचनाक तबियत बिगड़ने से उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कोंडागांव से रायपुर आते वक्त बीच रास्ते में अचानक उनके सीने में दर्द उठा, जिसकी वजह से उन्हें अपना दौरा बीच में ही छोड़ कर रायपुर रवाना होना पड़ा। जिसके बाद रायपुर के अस्पताल में भर्ती करवाया गया। फिलहाल उनकी हालत पहले से थोड़ी बेहतर है। डॉक्टरों ने आराम करने की सलाह दी है। आबकारी मंत्री लखमा कोंडागांव जिले में शुक्रवार को बस्तर विकास प्राधिकरण की बैठक में शामिल होने गए थे। बैठक होने के बाद उन्हें थोड़ी बेचैनी और घबराहट सी होने लगी थी। जिसके बाद वे सर्किट हाउस में अपने रूम में चले गए थे। फिर, वहां से वे शाम को करीब 6 बजे सड़क मार्ग से अपनी कार के माध्यम से रायपुर के लिए निकल गए। इस बीच उनके सीने में दर्द हुआ।
संसद की लोक लेखा समिति के साथ गए थे बस्तर
जानकारी के मुताबिक कवासी लखमा गुरुवार को दिन भर संसद की लोक लेखा समिति के साथ बस्तर के दौरे पर गए हुए थे। शुरुवार को कोण्डागावं बिवीपरा की बैठक के अलावा पार्टी कार्यकर्ताओं से भी बात चित का कार्यक्रम रखा गया था। मंत्री लखमा शनिवार में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल भी होने वाले थे। जिसके बाद रात्रि विश्राम कर उन्हें रविवार रायपुर पहुंचना था। इसी बीच उनकी तबियत बिगड़ी और दौरे का कार्यक्रम उन्हें बीच में ही छोड़ना पड़ा। आबकारी मंत्री के काफिले के साथ एंबुलेंस और मेडिकल स्टाफ भी थे। हालांकि, कवासी लखमा की ज्यादा सीरियस कंडीशन नहीं थी। फिर भी एतिहातन उन्हें रायपुर के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है। फिलहाल कवासी लखमा के तबीयत बिगड़ने की अधिकारिक तौर पर कोई पुष्टि नहीं है।
Published on:
27 Aug 2022 10:30 am

बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
